हरियाणा

गुरुग्राम के सेक्टर 22 क्षेत्र में सरकारी जमीनों से मिलीभगत से अवैध वसूली कर रहे दबंग

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

देश में जैसे जैसे लोकसभा चुनावों की आहट शुरू हो गई है वैसे ही दबंग बाहुबली भूमाफियाओं ने अपना खेल खेलना पहले से तेज कर दिया है, क्योंकि चुनाव की सरगर्मियां से जहां प्रशासन चुनाव व्यवस्था बनाने में व्यस्त हो जाते हैं, वहीं राजनेता लोग वोटो की राजनीति के चक्कर में अपने साथ दबंग, बाहुबली और भूमाफियाओं को पहले से ज्यादा संरक्षण देना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही नजर साइबर सिटी में हर तरफ देखने में आ रहा है। जहां पर कुछ दबंग माफिया एचएसवीपी व नगर निगम की जमीनों पर रसूखदार लोगों की शय पर अवैध धंधे कारोबार कबाडी की दुकान ,चाय धोखे,सब्जी मंडी, अवैध बाजार लगवा कर जमकर चांदी कूट रहे हैं, ऐसा ही एक ताजा नजारा गुरुग्राम के सेक्टर 22 निगम क्षेत्र के गांव मोलाहेडा के नजदीक पुलिस रेस्ट हाउस के पीछे देखने में आ रहा है, जहां पर गांव मोलाहेडा के कुछ दबंग लोग सीएम के पूरे ओएसडी व क्षेत्र के पार्षद की शय पर अवैध गतिविधियां सरकारी जमीन पर सब्जी मंडी लगा कर वसूली कर रहे हैं। वहीं चौमा गांव में भी सरकारी जमीन पर अवैध मंडी, पटरी बाजार , लगवा कर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसकी कई बार शिकायत भी क्षेत्र के समाज सेवकों ने नगर निगम, एचएसवीपी पुलिस विभाग में दी थी। मगर राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस व प्रशासन शिकायत रुपए कार्रवाई न करके दबंग से साज बाज हो रही है। अभी कुछ दिन पहले ही चुम्मा के पास एक निजी अस्पताल के साथ में एक अवैध रूप से लगे खोखे से क्षेत्र के पार्षद रविंद्र के भतीजे नीरज पर हर महीने पैसे लेने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर आई थी। इसके बाद तुरंत जहां देखो का हटा दिया गया वहीं उसे दुकानदार को भी भूमिगत कर दिया गया है। वहीं इसी प्रकार के एक अवैध दुकान को निगम टीम द्वारा हटाए जाने पर काफी बवाल हुआ था। जिसकी शिकायत भी समाज सेवक लवी ठाकरान ने सो थाना पालम विहार सहित पुलिस कमिश्नर सीएम व देश के प्रधानमंत्री तक भी मेल द्वारा भेजी थी। जिसमें पुलिस ने मामला तो दर्ज कर दिया लेकिन शिकायत में दिए गए आरोपोंयो के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। ऊपर से शिकायतकर्ता पर ही समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा कई दफा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किया जा चुके हैं। लेकिन फिर भी दबंग लोग अपने ऊंचे रसूख के चलते कुछ दिन काम बंद कर फिर शुरू कर देते हैं।

*क्या कहते हैं सरकारी अधिकारी*

वहीं एचएसवीपी की जमीन पर चल रहे अवैध कार्य के बारे में विभाग के एसडीओ सर्वे सतनारायण व ईओ वन विकास ढांडा से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके पास जो भी शिकायत आती है उन पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। सेक्टर 22 अवैध सब्जी मंडी की शिकायत पर उनका कहना था कि जल्द ही इस पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

वहीं निगम एनफोर्समेंट के एसडीओ यतेन्द्र का कहना था कि उनकी टीम निगम की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ समय-समय पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाती है, और आगे भी जारी रहेगी। कई दफा पुलिस फोर्स न मिलने की वजह से काम में कुछ देरी हो जाती है।

Back to top button