हरियाणा

कैप्टन पूनम रानी दिल्ली में शहीद, आर्मी अस्पताल में सेवा देने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

सत्य खबर/नई दिल्ली:

हरियाणा के कैथल के कलायत गांव के बालू की बेटी 29 वर्षीय कैप्टन पूनम रानी शहीद हो गईं. वह पिछले छह साल से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में डॉक्टर के तौर पर काम कर रही थीं. आर्मी हॉस्पिटल में एक मरीज का इलाज करते वक्त पूनम की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

also read: धीरज साहू मामले पर बीजेपी का कांग्रेस के खिलाफ ‘हल्ला’ बोल
बताया जा रहा है कि कैप्टन पूनम का चयन 8 फरवरी 2017 को भारतीय सेना में हुआ था। कैप्टन पूनम अविवाहित थीं। आपको बता दें कि पूनम के पिता रामेश्वर फौजी भी सेना में कार्यरत थे। पूनम की मौत से गांव में गम का माहौल है. अब कैप्टन पूनम का उनके गांव बालू में दोपहर 2 बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूनम की शहादत की खबर के बाद लोग गांव पहुंचने लगे हैं.

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button