सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
Celebrate together the freedom gained from the sacrifices: Independence Day celebration celebrated at Sundar Lal Chaitanya Techno School
सोमवार को चैतन्य टेक्नो स्कूल सेक्टर-83 में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में पंचायती राज प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक सुंदर लाल यादव ने ध्वजारोहण करके आजादी की वर्षगांठ की बधाई दी। इस अवसर पर चैतन्य स्कूल की को-फाउंडर डा. झांसी राव, एकेडमिक डायरेक्टर सुषमा व सीमा मौजूद रहे।
also read: दिल्ली में इन सडक़ों पर जाने से बचे,15 अगस्त के चलते रहेंगी बंद
आजादी के अमृत महोत्सव के बीच सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि हम उस दिन का जश्न मना रहे हैं, जब हमारे देश को ब्रिटिश राज से आजादी मिली थी। यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपने पूर्वजों के बलिदान का सम्मान करते हैं। युवा नागरिकों के रूप में हमें एकता बनाए रखने और प्रगति की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर अपने देश के विकास में पॉजिटिव योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। सरपंच ने कहा कि हम उन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभभाई पटेल, सरोजिनी नायडू और अन्य जैसे नेताओं ने दृढ़ संकल्प के साथ आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया। साथ ही हमें एक मजबूत लोकतांत्रिक देश का उपहार दिया। इस दौरान चैतन्य स्कूल के संस्थापक स्व. बीएस राव के जन्म दिवस पर उन्हें स्मरण किया गया। बीएस राव एमबीबीएस डॉक्टर थे। उन्होंने शिक्षा को नए आयाम दिए। वर्तमान में उन्हीं की इस श्रृंखला को सीमा व सुषमा बोपन्ना द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है।
Celebrate together the freedom gained from the sacrifices: Independence Day celebration celebrated at Sundar Lal Chaitanya Techno School