हरियाणा

सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकी देने की पुलिस को दी शिकायत। दबंग करते हैं अवैध वसूली।

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीम के साथ अतिक्रमण हटाने के दौरान हमला करने, जान से मारने की धमकी देनेे तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दी गई है।

पालम विहार थाना में दी गई शिकायत में जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम के कर्मचारियों लोकेश, दिनेश, रोहित व राहुल ने कहा है कि उनकी टीम वीरवार को दोपहर लगभग 12 बजे गांव चौमा एच ब्लॉक के सामने महादेव ढ़ाबे व एक पान के खोखे को हटाने गई थी। वहां पर सुरेश , सुरेन्द्र ,रमेश व जसवंत , जीतराम सेहजवाल, कुंबले व प्रदीप सहित अन्य लोग मौजूद थे। जिन्होंने अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ बदतमीजी,दुर्व्यवहार और हाथापाई की वहीं सुरेन्द्र ने ढ़ाबा संचालक महिला को कपड़े फाडऩे व झूठा केस लगाने के लिए बोला, जिसकी वीडियो भी इनफोर्समैंट टीम द्वारा बनाई गई है। इन्हीं लोगों के कहने पर 4-5 लडक़ों ने इनफोर्समैंट टीम कर्मचारियों पर हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी दी। नगर निगम की इनफोर्समैंट टीम के कर्मचारियों ने पालम विहार थाना प्रबंधक से दोषियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा कर्मचारियों पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।

बता दें कि थाना पालम विहार क्षेत्र के चौमा गांव में ग्रीन बेल्ट में मुख्य सड़कों पर स्कूल के पास काफी संख्या में अभी रेहड़ी खोखे व सब्जी मंडी अवैध रूप से कुछ दबंग लोगों द्वारा लगवाई जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं क्षेत्र के कुछ दबंग बाहुबली और निवर्तमान पार्षद के चहेते अवैध वसूली कर रहे हैं। जिनकी शिकायतें भी कई दफा क्षेत्र वासियों ने प्रशासन तक पहुंचाई है। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस की मिली भगत से दबंगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

निगम कर्मचारी द्वारा दी गई शिकायत के बारे में पुलिस प्रवक्ता से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही पिक नहीं किया जिससे उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका।

Back to top button