सत्य खबर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज :Congress leader Rahul Gandhi was granted bail by the Supreme Court in Gurugram.
देश की सर्वोच्च न्यायालय से राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। गुरूग्राम में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी ईजहार की। मीडिया के नाम जारी ब्यान में कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि यह लोकतंत्र की बहूत बडी जीत है। राहुल गांधी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। यह इंडिया की जीत है। सर्वोच्च न्यायालय ने प्रशन किया है कि क्या 2 वर्ष की सजा आवश्यक थी क्या। कैप्टन अजय सिंह ने कहा सब कुछ षडयंत्र के तहत हुआ था। लेकिन हमें माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा था और आखिरकार सत्य की जीत हुई है। श्री यादव ने कहा भाजपा सरकार ने षडयंत्र के तहत राहुल जी की सदस्यता रद्द कराई। केरल से वे सांसद हैं, जनता ने उनको चुनकर भेजा है। ईलाके का विकास और जनता की आवाज को कौन उठाता। वहीं इतनी जल्दी उनसे बंगला भी ले लिया गया। लेकिन अंत में जीत इंडिया की हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि वे पहले की तरह जनता की आवाज इसी तरह उठाते रहेगें। इंडिया का नेतृत्व राहुल गांधी जी करेगें और भविष्य में देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी जी होगें।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा यह सत्य की जीत है। सत्य को कभी नही दबाया जा सकता, राहुल गांधी जी ने पहले ही बोल दिया था कि मेरा नाम राहुल गांधी है सावरकर नही है। सच बोलने के लिए कभी माफी नही मांगूगां। पंकज डावर ने बताया नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी के साथ देश की जनता का प्यार है। राहुल जी की सजा पर रोक लगने से भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढावा मिलेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, शहरी महिला जिला अध्यक्ष पूजा शर्मा, ग्रामिण जिला अध्यक्ष निर्मल यादव, अधिवक्ता के एस राव, अधिवक्ता अभय दायमा, अशोक टांक, अमित कोचर, संजय झाडसा, योगेंद्र समसपुर, अधिवक्ता नरेश यादव, मनोज आहुजा, प्रींस, रीशी पाल यादव, दीपक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
Also Read:नूंह हिंसा में शहीद होमगार्ड के परिवार से मिले आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा