ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर का बेटा गिरफ्तार

सत्य खबर ,नई दिल्‍ली।

करीब 2000 होम बायर्स से करीब एक हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ा एक्‍शन लिया है. जांच एजेंसी ने हरियाणा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे को अरेस्‍ट किया है. धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अरेस्‍ट किया है. उत्तराखंड के हरिद्वार से ईडी की टीम ने उनकी गिरफ्तारी की. ईडी की टीम फिलहाल उन्‍हें अरेस्‍ट करने के बाद दिल्‍ली ला रही है. सिकंदर छौक्कर पर आरोप है कि उन्‍होंने होम बायर्स के करोड़ों रुपये को आलिशान कार, गाड़ियां खरीदने में खर्च कर दिया. सिकंदर छौक्कर की पत्नी पेशे से है मॉडल हैं.
बीते साल अगस्‍त में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कांग्रेस के हरियाणा विधायक धरम सिंह छोकर की स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली कुल चार लग्‍जरी कारें, 14.5 लाख रुपये के आभूषण और 4.5 लाख रुपये नकद जब्त किया गया था. पानीपत जिले के समालखा से दो बार के विधायक अपने बेटों सिकंदर और विकास छोकर के साथ माहिरा समूह के मालिक और प्रमोटर हैं.

Karnataka 2nd PUC Results 2025: कर्नाटक बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक
Karnataka 2nd PUC Results 2025: कर्नाटक बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक

ईडी के एक प्रवक्ता ने तब अपने बयान में कहा था, ‘“25 जुलाई को ईडी ने माहिरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित समालखा, गुरुग्राम और दिल्ली में फैले 11 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. माहिरा समूह की अन्य कंपनियों का स्वामित्व और नियंत्रण छोकर के पास है, जो समालखा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, और उनका परिवार धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत आरोपी है.”

IPL 2025: Rajat Patidar की कप्तानी में RCB की शानदार शुरुआत, कोई भी टीम नहीं कर पाई ऐसा
IPL 2025: Rajat Patidar की कप्तानी में RCB की शानदार शुरुआत, कोई भी टीम नहीं कर पाई ऐसा

Back to top button