ताजा समाचार

प्राइवेट स्कूलों को लेकर कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

सत्य ख़बर,चण्डीगढ़ । 

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जो बीते दिनों हादसा हुआ है उसने पूरे राज्य के साथ साथ पूरे देश की जनता को झकझोर कर रख दिया है । महेंद्रगढ में घटा स्कूल बस हादसा इस बात की गवाही दे रहा है कि कोई प्राइवेट स्कूल किस कदर लापरवाह हो सकता है जो एक ऐसे ड्राइवर के साथ बच्चों को जाने देता है जो शराब के नशे में धुत्त है ।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि दरअसल प्राइवेट स्कूलों की ये लापरवाही इनके घमंड का परिणाम है । आज बड़े प्राइवेट स्कूल की लॉबी ऐसी है कि कोई न कोई छोटा बड़ा नेता या अधिकारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन स्कूलों से जुड़ा होता है और उसी नेता और अधिकारी की शय में स्कूल प्रशासन बच्चों से लेकर उनके माता पिता तक के प्रति एक घटिया रवैया अपनाते हैं जिसका परिणाम महेंद्रगढ़ जैसी घटनाओं के रूप में हमारे सामने आता है ।

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि उनके द्वारा आज से 4 साल पहले ही इस प्राइवेट स्कूल के नेक्सस के खिलाफ हल्ला बोल किया था और उस उस समय ही प्रतिज्ञा खाई थी कि चाहे उन्हें कितनी ही जरूरत क्यों ना हो लेकिन वो अपने किसी भी रैली या कार्यक्रम के लिए स्कूल बस नहीं लेंगे और प्राइवेट स्कूल की मनमानी के खिलाफ लगातार आवाज उठाएंगे ।

विधायक नीरज शर्मा ने अपना देखिये 4 साल पुराना बयान मीडिया को दिखया.

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि महेंद्रगढ हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सभी मासूम बच्चों के माता पिता के साथ इस दुख की घड़ी में हम साथ खड़े हैं और सभी नेताओ को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम स्कूल के चलाये जा रहे इस नेक्सस के खिलाफ लगातार आवाज उठाएं ताकि भविष्य में फिर से इस हादसे की तरह कोई और हादसा ना हो पाए ।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Back to top button