सत्य खबर, चंडीगढ़ ।Danger of dengue looms in these districts of Haryana
हरियाणा में डेंगू को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं। यहां हर रोज 62 नए केस मिल रहे हैं। सूबे में 10 दिनों में 739 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब सूबे में मरीजों की संख्या 623 से बढ़कर 1362 पहुंच गई है। 7 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है, जबकि विभाग डेंगू से मरने वालों की संख्या सिर्फ 3 ही बता रहा है।
लापरवाही का आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने 21 अगस्त के बाद डेंगू के लार्वा को लेकर किए जाने वाले सर्वे का काम पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब तक सूबे में 1,63,44,075 घरों की ही जांच की गई, जिसमें 85,901 घरों में डेंगू का बुखार चढ़ाने वाले मादा एडीज एजिप्टी मच्छर का लार्वा मिला था।
30,486 सैंपलों की हुई जांच
हरियाणा में अब तक 30,486 लोगों के सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 1362 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। 120 के करीब अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें 65 सरकारी व 55 प्राइवेट अस्पतालों में हैं। 338 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मरीजों के मिलने की औसत संख्या देखें तो हर रोज 62 नए केस जिलों में आ रहे हैं।
अब तक 7 मौतें, विभाग बता रहा 3
हरियाणा में अब तक डेंगू से 7 मौतें हो चुकी हैं। आंकड़ों के अनुसार जींद में 2 लोगों की मौत डेंगू से हुई है, इसके अलावा पंचकूला, गुरुग्राम, नूंह, चरखी दादरी और भिवानी में 1-1 की मौत होने की सूचना है, लेकिन विभाग पंचकूला, गुरुग्राम और नूंह में ही डेंगू से मौत होने की पुष्टि कर रहा है। अब तक सूबे में चिकनगुनिया के 69 और मलेरिया के 40 केस भी मिल चुके हैं।
विभाग कर रहा लापरवाही
इस बार डेंगू के केस अगस्त में ही इस स्तर पर पहुंचने का कारण स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है। हेल्थ मिनिस्टर के निर्देश के बाद भी विभाग की ओर से फॉगिंग का काम नहीं किया जा रहा है। हाल यह हैं कि कई जगहों में फॉगिंग मशीनें ही खराब पड़ी हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के लार्वा को लेकर किए जाने वाले सर्वे का काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।