हरियाणा

Delhi-Meerut Namo Bharat Train: केवल 50 मिनट में मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली पहुंचाएगी रैपिड ट्रेन, जानें कब से होगी शुरू

Delhi-Meerut Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ तक का सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जून 2025 से नमो भारत मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के बीच चलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए काम तेजी से चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मेरठ में तीन चरणों में रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संचालन होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जून महीने तक संचालित होगा। इसके लिए मेरठ में मेरठ साउथ से मोदीनगर के बीच 23 किलोमीटर कॉरिडोर पर अंतिम दिशा की ओर निर्माण का काम चल रहा है।

पहले चरण में मेरठ साउथ से शताब्दीनगर, दूसरे चरण में शताब्दीनगर से बेगमपुल और तीसरे चरण में बेगमपुल से मोदीपुरम तक अप्रैल- मई और तीसरे चरण में मोदीनगर तक जून में पूर्ण हो जाएगा। इससे 82 KM का सफर महज 50 मिनट में पूरा हो सकेगा।

वर्तमान में 55 किलोमीटर का सफर मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर के बीच हो रहा है। जिसमें यात्रियों को करीब 35 से 40 मिनट का समय लग रहा है।

Panipat में जुटेंगे श्रद्धालु, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत की तैयारियां तेज
Panipat में जुटेंगे श्रद्धालु, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत की तैयारियां तेज

मेरठ मेट्रो के होंगे 13 स्टेशन

बताया जा रहा है कि मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर में बेगमपुल के अलावा मेरठ में मेरठ सेंट्रल और भैंसाली भी अंडरग्राउंड स्टेशन हैं, लेकिन इन पर केवल मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलेगी।

वहीं नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा शहर में मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर ही मिलेगी।

मेरठ मेट्रो और नमो भारत के लिए 23 KM के सेक्शन में शहर में कुल 13 स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरगाउंड हैं, बाकी एलिवेटेड हैं।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

गुरुग्राम मेट्रो से कनेक्ट होगी नमो भारत

इसके अलावा हीरो होंडा चौक पर भी नमो भारत ट्रेन और OLD गुरुग्राम मेट्रो का इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। NCRTC ने हीरो कंपनी के साथ हरित क्षेत्र में अंडरग्राउंड स्टेशन तैयार करने की प्लानिंग की है। इसके अलावा जयपुर हाईवे के दोनों ओर प्रवेश और निकासी का द्वार तैयार करने की योजना प्रस्तावित है।

Back to top button