ताजा समाचार

कांग्रेस के साथ गठबंधन की ना सोची, ना सोचेंगे – केसी बांगड़

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ ने कहा है कि जेजेपी हरियाणा में एक मजबूत पार्टी बन चुकी है और सभी सीटों पर अकेले मजबूती से चुनाव लड़ने में सक्षम है। आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के सांझा गठबंधन की संभावनाओं पर आए बयान पर केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी ने ना तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी संभावना पर विचार किया और ना ही आगे करेगी। केसी बांगड़ ने स्पष्ट किया कि जेजेपी ऐसे किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी जिसमें कांग्रेस शामिल हो।

उन्होंने बताया कि अब तक गठबंधन को लेकर जितनी बातचीत किसी राजनीतिक दल से हुई हैं उसमें भी जेजेपी ने कांग्रेस को लेकर कोई चर्चा कभी नहीं की। हम समान विचारधारा वाले किसी दल से गठबंधन पर विचार कर सकते हैं और कांग्रेस के साथ हमारी विचारधारा कतई नहीं मिलती। कांग्रेस का कुशासन, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद और राजनीतिक द्वेष हरियाणा और देश के लोगों को याद है और ऐसे दल से सकारात्मक और विकासपरक सोच वाली जेजेपी का कोई संबंध नहीं हो सकता।

दक्षिण अफ्रीका में Neeraj Chopra के नाम की धाक, क्या 90 मीटर का निशान होगा पार?
दक्षिण अफ्रीका में Neeraj Chopra के नाम की धाक, क्या 90 मीटर का निशान होगा पार?

डॉ बांगड़ ने याद दिलाया कि जननायक चौधरी देवीलाल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत कांग्रेस से ही की थी लेकिन हरियाणा गठन के बाद जब एक बार उन्होंने कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से 1971 में उसे छोड़ दिया तो उसके बाद कभी मुड़कर कांग्रेस के आसपास भी नहीं गए। चौधरी देवीलाल ने हमेशा कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और जननायक जनता पार्टी उन्हीं के आदर्शों पर बनी है इसलिए कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन हमारी पार्टी का नहीं होगी। उन्होंने हरियाणा के लोगों से भी अपील की कि वे कांग्रेस के कुशासन और भाजपा की बंटवारे की राजनीति के खिलाफ लड़ रही जेजेपी को मजबूत करें।

केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी पूरी गंभीरता के साथ सभी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों पर संगठन मजबूत कर रही है और पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लगातार लोगों के बीच रहकर उनसे आगामी चुनावों के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

RCB-Uber: RRB और Uber के विवाद में हाई कोर्ट में सुनवाई! क्या होगा विज्ञापन का भविष्य?
RCB-Uber: RRB और Uber के विवाद में हाई कोर्ट में सुनवाई! क्या होगा विज्ञापन का भविष्य?

Back to top button