निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण व अवैध कब्जों के खिलाफ डा. बांगड़ हुए सख्त
सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज ।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि बांगड़ ने कहा कि सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में स्थित बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां औचक निरीक्षण करेंगे तथा ठोस कचरा प्रबध्ंन नियमों की अवहेलना पाए जाने पर उनके चालान करेंगे। इसके तहत बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिए गए हैं। निगमायुक्त ने अवैध रूप से कूड़ा व मलबा डालने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यकतानुसार पुलिस सहायता लेने की बात भी निगमायुक्त द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर में कहीं पर भी कूड़े के ढ़ेर ना पड़े हों। कूड़ा फैंकने वालों की पहचान करके उनके चालान किए जाएं।
also read : हाईकोर्ट के दखल के बाद भाजपा सांसद पर कब्जा व लूट का मामला दर्ज
अतिक्रमण व अवैध निर्माण के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान निगमायुक्त ने इनफोर्समैंट विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी जोन में शनिवार के लिए बड़े स्तर पर एक विशेष अभियान चलाएं। अभियान के तहत अतिक्रमण, अवैध निर्माण तथा निगम भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण, अवैध निर्माण तथा अवैध कब्जों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
बता दें कि जब श्री बांगड़ ने पदभार संभाला है तभी से ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उसी को लेकर आज उन्होंने इंफोर्समेंट विंग को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर अभी कब्जा कर निर्माण करने वाले किसी को नहीं बक्शा जायेगा। निगम क्षेत्र की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले पर इंफोर्समेंट विंग के अधिकारी विशेष सतर्कता रखें।