Haryana
शराब के नशे में दोस्तों ने की अपने ही दोस्त की हत्या
सत्यखबर, रोहतक (दिनेश कौशिक) – आसन गांव में आज सुबह खेतों पर जाने वाले रास्ते पर शव मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले कर्मबीर के रूप में हुई। जिसकी गला घोट कर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, जिसमे पाया कि […]
सत्यखबर, रोहतक (दिनेश कौशिक) – आसन गांव में आज सुबह खेतों पर जाने वाले रास्ते पर शव मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले कर्मबीर के रूप में हुई। जिसकी गला घोट कर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, जिसमे पाया कि इसके दोस्तों ने ही शराब के नशे में हुए विवाद के चलते हत्या की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
आसन गांव में एक परिवार में बच्चे के पैदा होने की खुशी का कार्यक्रम चल रहा था। जहां कर्मबीर व उसके साथी भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने शराब पी। किसी बात को लेकर कर्मबीर ओर उसके साथियों में विवाद हो गया। जिसके चलते गांव के साथ लगते खेतों में कर्मबीर व उसके दोस्तों में हाथापाई हो गई। इस दौरान कर्मबीर के कमीज से ही उसका गला घोट कर हत्या कर दी गए। सुबह शव रास्ते मे पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की ओर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद सांपला थाना पुलिस व एफएसएल टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि शराब पीने बाद हुए विवाद के चलते दोस्तों ने ये हत्या की है। उन्होंने 3 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए शव रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। वही मौके पर पहुंची मृतक की बेटी ने कहा कि इसके दोस्तों ने ही घटना को अंजाम दिया है। वे पहले ही इसकी जमीन और पैसा बर्बाद करवा चुके हैं। बेटी ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।