हरियाणा

ED ने माहिरा होम्स बिल्डर ग्रुप और निदेशकों की 36 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

सत्य ख़बर गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस विधायक से जुड़ी माहिरा होम्स बिल्डर और उससे जुड़ी कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रुप और निदेशकों की 36.52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी द्वारा माहिरा होम्स ग्रुप से जुड़ी साई आइना, डीएस होम कंस्ट्रक्शंस, सिकंदर और विकास छोकर से संबंधित संपत्तियों को जब्त किया गया है।

वहीं ईडी की जांच में सामने आया कि सेक्टर-68 स्थित माहिरा होम्स के अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट में बिल्डर की तरफ से करीब 113 करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी की गई है। मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

शनिवार को ईडी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि माहिरा होम्स ग्रुप और इन निदेशकों की करीब 8.94 करोड़ की चल और 27.57 करोड़ की नौ अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई मनी-लान्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रविधानों के तहत की गई है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है। माहिरा होम्स ग्रुप पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से सेक्टर-68 प्रोजेक्ट का लाइसेंस हासिल करने के लिए विभाग में फर्जी बैंक गारंटी सहित जाली दस्तावेज जमा करके धोखाधड़ी और जालसाजी करने का आरोप है।

इस प्रोजेक्ट में कंपनी ने करीब 1500 आवंटियों को फ्लैट बेचकर लगभग 363 करोड़ रुपये वसूले हैं। अभी तक प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया गया। इसी मामले को लेकर लोगों ने पिछले करीब दो साल से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ईडी ने जांच में कई फर्जी वाले का भी पता चला है। वहीं बताया गया है कि उक्त कंपनी समालखा के कांग्रेस विधायक से संबंधित है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button