ताजा समाचार

हरियाणा में एक ओर बीजेपी नेता के घर ईडी की रेड

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।             

पंचकूला और यमुनानगर में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी ) की टीम ने माइनिंग कारोबारियों पर रेड की है। यह रेड 4 जगहों पर हुई है। पंचकूला में ईडी ने तिरुपति माइनिंग कंपनी के मालिक एवं बीजेपी नेता प्रदीप गोयल और गुरप्रीत के घर और ऑफिस में ईडी ने एक साथ छापेमारी की है।

पंचकूला के सेक्टर 4 का मकान नंबर 139 प्रदीप गोयल का बताया जा रहा है। वहीं सेक्टर 4 का मकान नंबर 1666 उसके पार्टनर गुरप्रीत का है। इसके अलावा सेक्टर 9 स्थित तिरुपति माइनिंग कंपनी के कार्यालय में भी ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। 2022 में रत्तेवाली गांव में प्रदीप गोयल के खिलाफ अवैध माइनिंग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया था।

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

वहीं यमुनानगर के खनन कारोबारी एवं इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग के करीबी गुरप्रीत सभरवाल के घर ईडी की टीम पहुंची है। जठलाना खनन घाट को लेकर शिकायतें मिल रही थी। गुरप्रीत के नाम जठलाना के घाट नंबर 14 की रॉयल्टी है। हरियाणा सीएम विंडो पर जठलाना पुलिस के खिलाफ भी शिकायतें मिल चुकी हैं। गुरप्रीत मूल रूप से झारखंड के रहने वाले है।

इससे कुछ दिन पहले ईडी ने 20 जगहों पर रेड की थी। जिसके बाद यमुनानगर से पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उनके घर से 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट, 5 अवैध विदेशी राइफलें, 300 के करीब कारतूस और विदेशी शराब की बोतलें मिली थी। इसके अलावा सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर भी ईडी ने रेड की थी। हालांकि वहां से रिकवरी को लेकर ईडी की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पंचकूला में रायपुर रानी क्षेत्र में माइनिंग माफिया काफी एक्टिव रहते हैं। 2022 में रायपुर रानी के पास बालाजी खनन साइट पर मजदूरों पर फायरिंग करने के आरोप में सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच ने भुप्पी राणा गैंग के एक मेंबर की गिरफ्तारी की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी रायपुर रानी के रत्तेवाली गांव में खनन को लेकर बवाल हो चुका है। इसमें प्रदीप गोयल का भी नाम आया था। इस बवाल में 10 से अधिक पुलिस वाले भी घायल हो गए थे।

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

Back to top button