हरियाणा

हरियाणा में भाऊ गैंग के शूटरों व पुलिस के बीच हुआ एनकाउंटर, जानिए फिर क्या रहा

Encounter between shooters of Bhau gang and police in Haryana, know what happened next

सत्य खबर, सोनीपत । सोनीपत में बीती रात को बदमाशों व पुलिस के बीच एनकाउंटर हो गया। बहालगढ़ क्षेत्र में खेवड़ा गांव के पास लूटपाट की फिराक में छिपे बदमाशों को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने घेरा तो पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इसमें भाऊ गैंग के दो शार्प शूटरों को गोलियां लगी हैं। दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको पीजीआई रेफर कर दिया।

 

दोनों बदमाश गोहाना में मातूराम हलवाई की शॉप पर एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए की गई फायरिंग में शामिल बताए जा रहे हैं। इन पर पहले भी हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। थाना बहालगढ़ में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बदमाशों की पहचान हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव डाटा निवासी प्रवीण उर्फ पहलवान और नारनौंद की गौतम कॉलोनी निवासी हिमांशु के तौर पर हुई है। प्रवीण पर 50 हजार रुपए का इनाम था।

जानकारी के अनुसार सोनीपत एसटीएफ की टीम शुक्रवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव खेवड़ा के पास NH 334 B के पास सुनसान इलाके में दो बदमाश वहां से गुजर रहे लोगों को लूटने की फिराक में हैं। एसटीएफ डीएसपी इंडीवर व इंस्पेक्टर योगेंद्र दहिया ने इस पर टीम गठित की और मौके पर रेड की। पुलिस का कहना है कि STF टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोलियां चला दी।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

इस पर एसटीएफ के जवानों ने भी बचाव में फायर किए। इसमें भाग रहे बदमाशों के पांवों में गोलियां लगी। इसके बाद टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस की गाड़ी में सोनीपत अस्पताल पहुंचाया। बदमाशों ने अपने नाम प्रवीण उर्फ पहलवान निवासी गांव डाटा और हिमांशु निवासी नारनौंद बताए। ये हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं। दोनों से 2 तमंचे व 6 कारतूस बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर के दौरान यहां करीब आधा दर्जन गोलियां चली हैं।

 

सोनीपत में गोहाना के फेमर हलवाई मातूराम की दुकान पर 21 जनवरी को ताबड़तोड़ गोलियां चला कर भाऊ गैंग के नाम से 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाशों प्रवीण उर्फ डाटा और हिमांशु इस वारदात में शामिल रहे हैं। दुकान में बदमाशों ने 42 राउंड गोलियां चलाई थी। मातूराम हलवाई केस में बदमाशों व पुलिस के बीच यह दूसरा एनकाउंटर है।

 

इससे पहले 3 फरवरी को खरखौदा क्षेत्र में STF ने मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो को गोली लगी थी। इनकी पहचान हिसार के बालसमंद निवासी साजिद, फरीदाबाद के फरीदपुर निवासी सौरभ के रूप में हुई। वहीं इनका तीसरा साथी झज्जर के गांव जाखौदा का जतिन भी गिरफ्तार किया गया था।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

 

बीती रात को पुलिस ने जिन दो बदमाशों प्रवीन उर्फ डाटा व हिमांशू को गिरफ्तार किया है, उन पर पहले ही आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। प्रवीण की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम था। पता चला है कि हिसार के गांव खरड़ अलीपुर में 1 दिसंबर, 2023 की शाम शराब कारोबारी विकास की गोलियां मार कर हत्या की गई थी। इसमें प्रवीण व हिमांशु का नाम आया था। इसके साथ ही प्रवीण सिरसा में हत्या के प्रयास के केस में शामिल है। पुलिस व एसटीएफ की टीम 2 महीने से इनकी टोह में थी।

 

थाना बहलागढ़ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि सोनीपत में एनकाउंटर में दो बदमाश प्रवीन उर्फ पहलवान व हिमांशू घायल हुए हैं। पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मातूराम हलवाई फायरिंग केस में शामिल रहे हैं। इनमें से प्रवीण पर 50 हजार रुपए का इनाम था। इनसे दो पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Back to top button