हरियाणा

रेवाड़ी में रोडवेज बस और कार में भीषण भिड़ंत, 5 की मौके पर मौत

सत्य खबर/रेवाड़ी:

हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आज सुबह रेवाडी-महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक रोडवेज बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत की खबर सामने आ रही है. कार में सवार पांचों लोग चांग रोड के रहने वाले बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, हादसा महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास उस वक्त हुआ जब कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद चरखी दादरी लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को कार से बाहर निकालने में मदद की और ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया.

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने मृतकों के शवों को शवगृह में रखवा दिया है. साथ ही मरने वालों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एफआईआर दर्ज की जा रही है.

Back to top button