हरियाणा

नहीं रहे हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर

सत्य खबर, रोहतक ।Former speaker of Haryana Assembly is no more

हरियाणा के पूर्व विधानसभा स्पीकर छत्तर सिंह चौहान का निधन हो गया। उन्होंने सोमवार को रोहतक PGI में आखिरी सांस ली। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार 12 दिसंबर को गांव बौंद में किया जाएगा।चौहान चरखी दादरी के बौंद गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वह भिवानी शहर में रह रहे थे। वह भिवानी के मुंढाल हलके से विधायक रहे हैं। उन्होंने बंसीलाल की सरकार में विधानसभा स्पीकर बनाया गया था।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

Also Read: कैप्टन पूनम रानी दिल्ली में शहीद, आर्मी अस्पताल में सेवा देने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

छत्तर सिंह चौहान को कई दिनों से सांस की समस्या थी। परिवार ने उन्हें भिवानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक PGI रेफर कर दिया था। यहां वह वैंटिलेटर पर थे। पहले उन्हें हार्ट की दिक्कत भी रह चुकी है।

1991 में बने थे विधायक

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

छत्तर सिंह चौहान 1991 में पहली बार विधायक बने थे। वह साल 1996 से 1999 तक विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं।

Back to top button