राष्‍ट्रीय

हरियाणा में युवती बनी शोले का वीरू

सत्य खबर, पानीपत।

शहर के मॉडल टाउन स्थित 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक लड़की चढ़ गई। यहां चढ़ने के बाद युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवती ने यहां चढ़ कर फिल्म शोले की तरह कूद कर मरने की अनाउंसमेंट की। जिसे सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। बिना देरी किए लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर मॉडल टाउन थाना पुलिस, डायल 112 पुलिस पहुंची। युवती के साथ-साथ पुलिस भी टंकी पर चढ़ी।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

युवती से उसका नाम-पता पूछ कर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों ने युवती को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद युवती की टंकी से नीचे उतारा गया।

Also Read – पीएम मोदी की अपील: भारत को बनाएं डेस्टिनेशन वेडिंग का केंद्र

सप्ताह पहले असंध पुल से कूदने का किया प्रयास

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

गौरतलब है कि उक्त युवती ने करीब एक सप्ताह पहले भी इसी तरह से सुसाइड का प्रयास किया था। उस वक्त युवती ने असंध पुल पर चढ़ी हुई थी। यहां भी पुल से कूद कर आत्महत्या की चेतावनी थी। करीब 45 मिनट तक यहां ड्रामा करने के बाद पुलिस के समझाने पर युवती वहां से चली गई थी।

Back to top button