हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने पत्नी से रेप केस दर्ज कराकर वापिस लेने के नाम पर 3 लाख की अवैध वसूली में 01 आरोपी पकड़ा पुलिस है संदेह के घेरे में?

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस के थाना बादशाहपुर में एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पत्नी से रेप केस दर्ज कराकर समझौते के नाम पर अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार को एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि एक व्यक्ति ने इसके भांजे के खिलाफ थाना बादशाहपुर गुरुग्राम में अपनी पत्नी से रेप का झूठा मामला दर्ज करवाया हुआ है, और केस वापिस लेने के लिए वह व्यक्ति इनसे रुपए की मांग कर रहा है। इस शिकायत पर थाना बादशाहपुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मामले में बुधवार को आरोपी व्यक्ति को रुपए लेते रंगे हाथों राजीव चौक गुरुग्राम से काबू किया है। जिसकी पहचान राहुल निवासी मानपुरा जिला झुंझुनू (राजस्थान) उम्र-24 वर्ष हाल निवासी राजीव नगर गुरुग्राम के रूप में हुई है।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार भी आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

बता दें कि इस तरह के फर्जी केस कर अवैध वसूली के कई मामले गुरुग्राम में सामने आ चुके हैं। जिसमें इस तरह के मामलों में सनसनीखेज खुलासा हाईकोर्ट की एक वकील ने भी किया था कि इस तरह के मामलों में पुलिस की भी मिलीभगत होती है। क्योंकि इस तरह के रेप मामलों में पुलिस पहले तो शिकायत लेती नहीं है अगर ले लेती है तो कई दिनों तक मामला दर्ज नहीं करती है। वहीं शिकायतकर्ता पर दूसरे पक्ष से मिलकर समझौते का अक्सर दबाव बनाती है। अगर कोई पीड़ित पुलिस के चंगुल में फंस जाता है तो उस पर इसी तरह की कार्रवाई कर वाहवाही बटोरने में अपनी शान समझती है। वहीं अगर पीड़ित पक्ष इस तरह पुलिस के फर्जी झांसे में नहीं आता है तो पीड़ित द्वारा दिए गए सबूत को पुलिस कोर्ट में पेश नहीं करती है। वहीं केस में जानबूझकर काफी खामियां छोड़कर आरोपी को राहत पहुचा देती है। यहां तक की पीड़ित की पहचान भी मीडिया में उजागर कर कानून की धज्जियां उड़ा देती है। और यह सब मिली भगत और भ्रष्टाचार के कारण पुलिस विभाग में चल रहा है।

Back to top button