सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
Gurugram police busted Newsha, a company employee involved in fraud of crores of rupees in the name of air ticket book.
गुरुग्राम पुलिस ने एयर टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला ट्रैवल कंपनी का आरोपी कर्मचारी मोबाईल फोन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार IGT Solution Pvt. Ltd. कम्पनी के मैनेजर ने थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में शिकायत देकर उनकी कम्पनी एयर इंडिया एयरलाइंस के लिए कॉल सेंटर के द्वारा टिकट बुकिंग, कस्टमर सर्विस तथा रिफंड का काम करती है। कंपनी के कुछ कर्मचारी व कुछ ट्रैवल एजेंटों ने मिलकर इनकी कंपनी की यूजर आईडी व पासवर्ड का युज करके टिकट बुक करके प्राप्त पेमेंट को कंपनी के खाते में ट्रांसफर न करके धोखाधड़ी से किसी अन्य खाते में जमा कर दी।
Also Read :लाखों टन धान मंडियों में पड़ा, सरकार खरीद की सही व्यवस्था नहीं कर रही है : अनुराग ढांडा
जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम ने धोखाधड़ी सहित आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में
विपिन अहलावत एसीपी साइबर के नेतृत्व में निरीक्षक सवित कुमार, प्रभारी पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में रोशन मिश्रा उर्फ राधे मोहन उर्फ राजा गांव धर मंगता, जिला गोपाल गंज, बिहार को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह IGT Solution Pvt. Ltd. में नौकरी करता था। इसी दौरान ही इसने एयर इंडिया एयरलाईन्स की टिकट बुक करने का कार्य किया व फर्जी तरीके से उस पैसे को कंपनी के अकाउंट मे ना डलवाकर व लुप होल का फायदा उठाकर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करके करीब एक करोड रुपए का फ्रॉड किया था। इस अभियोग में 01 अन्य आरोपी भागीरथ को पहले ही पुलिस टीम गिरफ्तार कर चुकी है।