सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
Important meeting of Journalist Association held in Gurugram: NBT’s Deepak Ahuja became Senior Vice President and Devendra Bhardwaj became Co-Secretary.
बुधवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम (जग) की महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में एसोसिएशन के प्रधान संजय यादव, वरिष्ठ उप प्रधान दीपक आहूजा, उपप्रधान राज वर्मा, उपप्रधान धर्मबीर शर्मा, महासचिव सोनू यादव, सचिव बागीश झा, सह सचिव देवेंद्र भारद्वाज, प्रवक्ता संजय कुमार मेहरा, कार्यालय सचिव संजय चौहान सहित अन्य सदस्य अभिषेक अग्रवाल, ईश्वर शर्मा, दिनेश सैनी, गौरव ढुल, राजेश यादव, बलराज दायमा, नीरज अम्बावता, प्रवीन वत्स, प्रवेश चौहान, गौरव तिवारी, उमेश गर्ग, योगेंद्र कुमार सारस्वत, मनोज गोयल गुडियानिया, मनोज कुमार, प्रदीप निराला, कृष्ण जांगड़ा, हिमांशु नायक, मनोज, अशोक सारस्वत, राजू चित्रा, संजय राठौर, बिजेंदर कुमार आदि समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Also Read : लाखों टन धान मंडियों में पड़ा, सरकार खरीद की सही व्यवस्था नहीं कर रही है : अनुराग ढांडा
एसोसिएशन प्रधान संजय यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से दो नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें दीपक आहुजा को वरिष्ठ उप-प्रधान और देवेंद्र भारद्वाज को सह-सचिव चुना गया। बैठक में प्रेस क्लब के लिए कार्यालय भवन को लेकर भी चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस विषय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की जाएगी। मुख्यमंत्री को मांग पत्र देकर प्रेस क्लब के लिए जगह देने का आग्रह किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव से भी मिलेंगे।प्रधान ने कहा कि पंचकूला की तर्ज पर गुरुग्राम के पत्रकारों को भी आवास की सुविधा सरकार द्वारा मुहैया कराई जानी चाहिए। गुरुग्राम हरियाणा की आर्थिक राजधानी है और यहां केंद्र और राज्य सरकार के हर बड़े आयोजन प्रमुखता पर होते हैं। दुनियाभर में गुरुग्राम की एक अलग ही पहचान है। ऐसे में यहां के मीडिया कर्मियों के लिए सरकारी स्तर पर आवास और प्रेस क्लब होना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए एसोसिएशन काफी समय से प्रयासरत है ।