हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने महिला विरुद्ध अपराधों की जांच पर सेमिनार आयोजित

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

पुलिस आयुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में गुरुग्राम पुलिस द्वारा महिला अनुसंधान अधिकारियों के लिए महिला विरुद्ध अपराधों के अनुसंधान तथा चालान पेश करने संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें गुरुग्राम न्यायालय से ADA दीपाली व ADA आरती ने महिला अनुसंधान अधिकारियों को महिला विरुद्ध अपराधों के अभियोगों/शिकायतों की जांच के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया। इस दौरान महिला अनुसंधान अधिकारियों ने जांच के दौरान तथा न्यायालय में चालान पेश करने के दौरान आने वाली समस्याओं को साझा किया।

इस सेमिनार में सुरेंद्र कौर सहायक पुलिस आयुक्त CAW, महिला निरीक्षक पूनम प्रबंधक, महिला थाना मानेसर, महिला निरीक्षक सुमन प्रबंधक थाना महिला सैक्टर-51, गुरुग्राम, उप-निरीक्षक मुकेश कुमारी, प्रबंधक महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम व उप-निरीक्षक ममता, प्रभारी महिला पुलिस चौकी, सोहना व लगभग 80 महिला अनुसंधान अधिकारी मौजूद रही।

Back to top button