गुरुग्राम पुलिस की निजी स्कूलों की बसों पर सख्त कार्यवाही, 336 के चालान, 20 इम्पॉउन्ड
सत्य खबर गुरूग्राम,सतीश भारद्वाज :
जिला प्रशासन व पुलिस ने सरकार के सख्त निर्देशों पर सख्त कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा पिछले दोनों से स्कूल बसों की चेकिंग की गई। इस विशेष चेकिंग अभियान में 03 यातायात सहायक पुलिस आयुक्तों, 05 यातायात निरीक्षकों और जोनल अधिकारियों सहित कुल 45 लोगों की 5 टीमें बनाकर उनको चिन्हित स्थानो पर तैनात किया गया, जिनके द्वारा स्कूल बसों/वाहनों के वाहन से संबंधित कागजात RC, INSURANCE, POLUTION, PERMIT, चालक का ड्राइईविंग लाईसेंस इत्यादि सहित सभी चालकों/परिचालकों की यूनिफॉर्म, मेडिकल फर्स्ट-एड किट,फायर रोकने वाला सिलेंडर, आदि को भी चेक किया गया। इस चेकिंग चालान अभियान के दौरान मौजूद सभी बसों के चालकों/परिचालकों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।
पुलिस द्वारा इस चेकिंग के दौरान यातायात नियमों व फिटनेस मापदंडों को पूर्ण ना करने वाले 336 स्कूल वाहनों बस/वैन के चालान किए गए तथा 20 वाहनों को इम्पाउंड किया गया।
बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के कनीना कस्बे में एक निजी स्कूल की बस दुर्घटना में हुए छात्रों की मौत को लेकर काफी हड़कंप मचा हुआ है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने काफी सख्त आदेश निजी स्कूलों की बसों के बारे में दिये है जिस पर ही सभी जिलों में यातायात और जिला प्रशासन शिक्षा विभाग अपने नियम सख्त कर लापरवाही करने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं।