गुरुग्राम में शुरू हुआ हनुमान चालीसा पाठ संख्या 5 लाख पार
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:Hanuman Chalisa recitation started in Gurugram, number crosses 5 lakh
सीएसआर ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी द्वारा 10 माह पूर्व शुरू की गई हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम ने 5 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। कल दिनांक 26 दिसम्बर 2023, मंगलवार को वैष्णो देवी दरबार गढ़ी हरसरू की सिद्ध पीठ के पवित्र प्रांगण में दरबार की संस्थापिका पूजनीया पूनम माता जी व सह संचालिका डॉक्टर अलका शर्मा की अगुवाई में 172 वाँ “श्री हनुमान चालीसा” के पाठ का आयोजन किया गया। बोध राज सीकरी हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के सूत्रधार द्वारा निर्णय लिया गया था कि पाठ से पहले शंखनाद हो और उसके पश्चात तीन बार ओम का उच्चारण हो और पाठ के अंत में एक माला राम नाम की हो उसी को ध्यान में रखते हुए पहले पंडित भीम दत्त जी द्वारा शंखनाद किया गया उसके पश्चात व्यास पीठ से गजेंद्र गोसाई द्वारा पूर्व की भांति तीन बार सभी को साथ लेकर ओम का उच्चारण किया गया
व उसके पश्चात 21 बार “श्री हनुमान चालीसा का पाठ गजेंद्र गोसाई द्वारा संगीतमय तरीके से किया गया। गजेंद्र गोसाई पर मां सरस्वती की अपार कृपा है जो पिछले 10 महीने से लगातार सभी को साथ लेकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। जब 21 वाँ श्री हनुमान चालीसा का पाठ ” मेरी लगी राम संग प्रीत यह दुनिया क्या जाने” के साथ शुरू किया गया तो वहां उपस्थित लगभग 425 के करीब श्रद्धालुओं ने बड़े प्रेम विभोर होकर नृत्य किया व पाठ का गुणगान किया। उसके पश्चात राम नाम की एक माला का जाप किया गया। व्यास पीठ से गोसाई जी ने सभी आए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया एवं सभी को बताया कि जो मुहिम 21-2- 2023 को श्री सीकरी जी ने शुरू की थी उसके तहत आज से पूर्व 495639 पाठ 171 अलग-अलग स्थान पर हुए हैं व 35961साधक जुड़ चुके हैं। सीकरी का जो उद्देश्य हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर था, अब उस से समाज में जागृति आ रही है।
बता दें कि बोधराज सीकरी स्वयं इस समय ऋषिकेश में परम श्रद्धेय आनंदमूर्ति गुरु माँ द्वारा चलाये जा रहे ध्यान शिविर में गए हुए हैं, फिर भी वे पाँच निम्नलिखित स्थानों के संपर्क में रहे जहाँ हर मंगलवार उनकी मुहिम के तहत हनुमान चालीसा का पाठ निरंतर चल रहा है।