वायरल

  मुगलों के राज में हरम की दासियों को होती थी यह कमाई

मुगलों के राज में लोगों को इनके इतिहास के बारें में जानने का काफी उत्सुकता रहती है.

हालांकि सबसे चर्चा का विषय मुगलों को लेकर हरम का ही रहा है.

ASC

हर एक मुगल बादशाह अपने राज में बड़ा हरम बनाने का चाह रखता था.

जहां दूसरे राजाओं से जीती गईं महिलाओं को वे अपनी बेगम या रखैल बनाकर रखते थे.

ASC

दिनों में ही रक्तवाहिकाएँ 18 साल की उम्र जैसी हो जाएँगी!
हरम में कुछ महिलाओं को नहीं, बाल्कि हजारों महिलाओं को रखा जाता था.

SAC

इन महिलाओं से केवल बादशाह को मिलने की अनुमति होती थी, जो दिखने में भी सुदंर होती थी.

इतिहासकार अबुल फजल के मुताबिक, बादशाह अकबर के हरम में 5,000 महिलाएं थीं.

SVA

वहीं इन की देखरेख के लिए बादशाह अनेकों दासियों को रखते थे, ताकि हर जरुरत पूरी हो सके.

बादशाह अकबर के समय हरम में दासियों को पद के हिसाब से ही वेतन दिया जाता था.

VSA

सबसे बड़ी ओहदेदार को 1028 से 1610 रुपये हर महीने वेतन के तौर पर देते थे.

जो आज के समय में लाखों रुपये की रकम बैठती है.

VAS

छोटे पद की कर्मचारियों को भी 51 रुपये, 40 रुपये आदि वेतन के तौर पर मिलते थे.
यह रकम भी मौजूदा समय के हिसाब से दो से ढाई लाख रुपये बैठती है

Back to top button