राष्‍ट्रीय

वर्दी ही नहीं हमदर्दी भी, इंदौर भोपाल के बाद जबलपुर ग्वालियर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली होगी प्रारंभ।

 

सत्य खबर भोपाल (प्रमोद व्यास )Not only uniform but also sympathy, after Indore Bhopal, police commissioner system will be started in Jabalpur, Gwalior also.

Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी
Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी

मध्य प्रदेश में अब वक्त है बदलाव का, जी हां मध्य प्रदेश के नए मुखिया डॉ . मोहन यादव ने कमान संभालते ही ताबड़तोड़ नए-नए निर्णय लेना प्रारंभ कर दिए हैं। भोपाल में बीआरटीएस की सड़क बद- इंतजामी का शिकार हो रही थी उस पर एकमात्र बीआरटीएस की बसों का आवागमन हो रहा था, बाकी अन्य वाहन सकरी सड़कों पर गुजर रहे थे ,CM डॉ .यादव ने बीआरटीएस की सड़क बंद करने का ऐलान कर दिया, वहीं अब पुलिस कमिश्नर प्रणाली को इंदौर भोपाल के साथ-साथ जबलपुर और ग्वालियर में भी प्रारंभ करने की घोषणा कर दी है।

 

Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप
Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप

शोषित पीड़ित दबे कुचले वर्ग के उत्थान और न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कटिबद्ध है । 13 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद से ही डॉ. यादव लगातार मध्य प्रदेश के दौरे कर रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 18 साल का जो सफर था उसे पर विराम लगने के बाद डॉ यादव अब धीरे-धीरे जनमानस के दिलों में जगह बनाने लगे हैं। पुलिस कमिश्नर प्रणाली अब सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय की मोनेटरिंग से जुड चुकी है। जी हां हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना से कमिश्नर प्रणाली जुड़ चुकी है और अब सिर्फ वर्दी ही नहीं हमदर्दी के तहत भी फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button