राष्‍ट्रीय

Haryana : बिन फेरे हम तेरे, बिना टिकट मिले कांग्रेस से करण दलाल ने भरा नामांकन

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है। पलवल में सोमवार को पलवल विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने नामांकन किया। उनको कांग्रेस का संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है, हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से पलवल की सीट को होल्ड रखा गया है। करण दलाल भारी भीड़ के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। उनको 12 सितंबर तक कांग्रेस सिंबल जमा करना होगा।

करण सिंह दलाल ने बताया कि उन्होंने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन किया है। रिटर्निंग अधिकारी ने उनसे कहा कि 12 सितंबर तक अपना सिंबल जमा करा देना, नहीं तो आपका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा। दलाल ने कहा कि वे लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं। पलवल विधानसभा सीट से उनके अलावा दो नाम है, जो अभी क्षेत्र के लिए नए हैं। इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस की टिकट उन्हें ही मिलेगी।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पार्टी के बड़े नेताओं से इशारा जरूर मिला था, लेकिन अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है। इसी को लेकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

करण सिंह दलाल सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे अपने काफिले के साथ हुड्डा सेक्टर-2 चौक से जिला सचिवालय के लिए रवाना हुए। उनके साथ भीड़ इतनी थी कि उन्हें अपने सजाए हुए रथ पर चढ़ने का मौका भी नहीं दिया, बल्कि पांच किलोमीटर तक पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल पैदल ही लोगों के साथ चलते रहे। उनका जुलूस पुराने जीटी रोड से गुजरा तो घंटों तक शहर जाम के झाम में फंसा रहा।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल जब पांच किलोमीटर आगे हाई डाउट पर पहुंचे तो काफिला मीनारगेट पर था। कई किलोमीटर लंबे काफिले को निकलने में काफी समय लगा। इतनी देर तक शहर में यातायात पूरी तरह रुका रहा।

Back to top button