हरियाणा

Haryana : मन मोहन भडाना के लिए वोट मांगने समालखा पहुंचे राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने कही यह बड़ी बात

सत्य खबर, समालखा ।
वीरवार को नई अनाज मंडी समालखा में भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जन आशिर्वाद रैली की भीड़ को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी।यहां कांग्रेस को लाने का मतलब हरियाणा के विकास को दांव पर लगाना है।कांग्रेस आतंक और अलगाववाद को हवा देना चाहती है। कांग्रेस को शांति पसंद नहीं,इसलिए जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना चाहती है।सीएम भजन लाल ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार को पालने-पोसने वाली पार्टी बताया।कांग्रेस ने जहां भी कदम रखा,वहां करप्शन को बढ़ावा दिया।
भजन लाल ने कहा कि लगता है भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रत्येक कार्यकर्त्ता के साथ-साथ समाज का हर वर्ग लड़ रहा है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सर्वसमाज के लिए कार्य किया है।भाजपा ने विकास के आधार पर काम किया है और मैरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं।पिछले दस वर्षों में देश की मजबूती और सम्मान बढ़ा है जोकि भारतीय जनता पार्टी की दूरगामी नीतियों का परिणाम है।

उन्होंने कहा यहां के लोग चुलकाना धाम जैसी पवित्र धरती के वासी है।मैं सबसे अपील करता हूं कि तुम सब मिलकर धार्मिक,सच्चे व इमानदार प्रत्याशी मनमोहन भडाना को समालखा में कमल खिलाकर चडीगढ़ भेजें। मनमोहन के मन में समालखा के लिए काम करने का जज्बा है,अगर तुम इसे जीताकर भेज दोगे तो भडाना विकास कार्यो की झड़ी लगा देगा।तुम्हें कभी निराश नहीं करेगा। इससे पहले भजन लाल का समालखा पहुंचने पर पूर्व मंत्री करतार भडाना व भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने बुक्के देकर स्वागत किया। साथ में ब्राहमण समाज के लोगों ने फरसा भेंट कर व जाट समाज के लोगों ने हुक्का भेंट कर भजन लाल का स्वागत किया।सैनी समाज व ओबीसी समाज के लोगों ने भी भजन लाल का सम्मान किया।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा मैं अपने आए हुए अपने पिता समान बुजुर्गों ,माताओं ,बहनों का दिल से सम्मान करता हूं।मुझे समालखा के लोगों ने इतना मान सम्मान व प्यार दिया है कि,मैं उसे जिंदगी भर भुला नहीं पाऊंगा। मैं आप लोगों के बीच में रहकर आपका बेटा व भाई बनकर काम करूंगा।मैं चुलकाना धाम को सबसे सुंदर धाम बनाने का काम करूंगा। ऐसा तीर्थ स्थल बनाऊंगा दूर-दूर से लोग इसे देखने पहुंचेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री करतार भडाना,नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल,कृष्ण छौक्कर किवाना,मनजीत डिकाडला,पार्षद कप्तान छौक्कर ,सुरेश झंडा ,विनोद वाल्मीकि,राजेश ठाकुर,धर्मवीर कश्यप,राजेंद्र शर्मा, संजय गोयल, कृष्ण चौहान,प्रदीप भारद्वाज,सरपंच अनिल त्यागी,संदीप भारद्वाज कुराड़,जय भगवान,कुलदीप जांगड़ा,ज्योति शर्मा, सरपंच रामधन सैनी,राकेश सैनी,शिवकुमार हल्दाना,आदि उपस्थित रहे।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button