ताजा समाचार

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा डीजीपी के तेवर सख्त,जानिए क्या कहा

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।   

किसानों के 13 फरवरी को होने वाले दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सरकार से लेकर पुलिस तक पूरी तरह अलर्ट हैं। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने आमजन से अपील करते हुए कि वे प्रदेश में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखें और किसी के बहकावे में आकर कानून व्यवस्था को बाधित ना होने दें। प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा और उपद्रवियों खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

डीजीपी ने कहा हरियाणा पुलिस की वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा अलग-अलग स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटा जा सके। देश की तरक्की के लिए अमन, शांति व भाईचारा जरूरी है। हम सबको मिलजुल कर देश की तरक्की में अपना योगदान देना है। देश की हर संपत्ति पर सबका अधिकार होता है। अगर किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान होता है तो वह हम सब का नुकसान है, किसी एक व्यक्ति का नहीं होता।

Delhi News: दिल्ली में ट्रांसजेंडर के भेष में हो रही उगाही, एक बड़ा खेल का खुलासा!
Delhi News: दिल्ली में ट्रांसजेंडर के भेष में हो रही उगाही, एक बड़ा खेल का खुलासा!

रूट डायवर्ट, पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिट करें

पुलिस महानिदेशक ने आह्वान किया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी। कोई भी नागरिक गलत अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

हरियाणा पुलिस द्वारा ट्रैफिक तथा अन्य अपडेट के लिए सोशल मीडिया अकाउंट जैसे-ट्विटर तथा फेसबुक अकाउंट ( Haryana Police )पर शेयर किया जाता रहेगा। इन पर हरियाणा पुलिस की टीम द्वारा रियल टाइम अपडेट दिया जाएगा।

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

हम सभी को कानून का सम्मान करते हुए इसके दायरे में रहते हुए सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए। कई बार सोशल मीडिया पर पुरानी वीडियो को एडिट करके दिखाकर दुष्प्रचार करने करने की कोशिश की जाती है। इस तरह की किसी भी प्रकार की हरकत पर हरियाणा पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नई तकनीक का उपयोग देश के विकास के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए। युवा सोशल मीडिया का प्रयोग शिक्षा तथा अच्छी सूचना को प्राप्त करने के लिए करें। इसका गलत उपयोग न करें। इसका गलत उपयोग युवा को गलत दिशा में लेकर जाता है।

Back to top button