हरियाणा

Haryana News : पुलिस और इस बदमाश के बीच हो गई मुठभेड़, जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर, रोहतक । 

रोहतक में देर रात को बदमाश हुआ पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई, वहीं पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ का जैकेट के कारण बच गया। मुठभेड़ कलानौर-बसाना रोड़ पर हुई। जब पुलिस हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो और आरोपी ने पुलिस से घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी। जिस उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

 

गोली लगने से घायल आरोपी की पहचान हिसार के रहने वाले सुरेंद्र लोहरी के रूप में हुई है, जो हत्या की केस में आरोपी था। जिसके कलानौर-बसाना रोड पर छिपा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दलबल के साथ पहुंची और उसे घेर लिया। जब आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली सी को जा लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। जब बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो गोली आरोपी के पैर में जलेगी। जिसके कारण घायल हो गया।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button