हरियाणा

Haryana News : ढेड़ साल पुलिस को थकाने के बाद काबू आया ये ईनामी बदमाश

सत्य ख़बर, रोहतक ।

रोहतक पुलिस ने जिले से गुजरने वाली एसएमपीएल पाइप लाइन से तेल चोरी करने की कोशिश करने वाले गिरोह मे शामिल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि एसएमपीएल पाइप लाइन रोहतक के गांव इस्माइला से होकर गुजरती है। 1 सिंबर 2023 को पुलिस को सूचना मिली की एसएमपीएल पाइप लाइन से स्टार हाईवे ढाबा के पास बंद सिंघल स्ट्रीपश एलटीडी फैक्ट्री के अंदर से दबी तेल की पाइप लाइन से तेल चोरी करने की कोशिश की गई है। एलटीडी कंपनी के मैनेजर अंकित की शिकायत के आधार पर थाना सापंला में केस दर्ज किया गया। जिसके आधार पर पैट्रोलियम एवं मिनरल पाइप लाइन एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया या।

मामले की जांच एएसआई विनोद ने की और जांच के दौरान एएसआई विनोद, एएसआई प्रवीण कुमार, पीएसआई सुशील, एचसी रविन्द्र, एचसी राजबीर और एचसी मनोज की टीम ने आरोपी बिहार के जिला भोजपुर के ग्राम केवटिया निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर रोहतक पुलिस इस मामले मे 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी पर करीब 5 मामले तेल चोरी के दर्ज हैं। वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

Back to top button