हरियाणा

Haryana News : कांग्रेस की हार पर आया कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का बड़ा ब्यान, पढक़र दंग रह जाएगें आप

सत्य खबर, पानीपत ।   

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार पर ईवीएम को दोष दे रहे कांग्रेस नेताओं ने गलतियां कबूलनी शुरू कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कबूल किया कि टिकट वितरण में गलती हुई है। उन्होंने 10 से 15 सीटों पर गलत कैंडिडेट उतारने की बात को स्वीकार किया।

 

इसके बाद दीपक बाबरिया ने यहां तक कहा कि अगर सब मेरा दोष मान रहे हैं तो मैं अपनी जिम्मेदारी छोड़ने को तैयार हूं। मैंने तो अपना इस्तीफा भी भेज दिया था। हालांकि बाबरिया ने यह भी दावा किया कि काउंटिंग के दिन मुझे सुबह ही मैसेज आए थे कि कुछ सीटों पर धांधली हो रही है। वो मैसेज मैंने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भेज दिए थे।

 

दरअसल, अच्छे माहौल के बावजूद हार होने पर पार्टी की शनिवार को मंथन के लिए तीसरी बार मीटिंग हुई। जिसमें पहली बार बाबरिया भी पहुंचे हुए थे। बाबरिया ने यह भी सफाई दी कि बीमारी की वजह से मैं पहले हुई 2 मीटिंग में हिस्सा नहीं ले पाया।

 

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

वहीं पलवल से चुनाव हारे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के समधी करण दलाल ने दावा किया कि अगले साल यानी 2025 में प्रदेश में भाजपा की सरकार गिर जाएगी और कांग्रेस सरकार बनाएगी।

 

मीटिंग से पहले कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा कि कांग्रेस के संगठन और नेताओं में अनबन की गलत खबर फैलाई जाती हैं।

 

 

हार के कारण जानने के लिए बनाई गई कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल ने कहा कि मीटिंग में हमारे हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं। अब हमें यकीन है कि हम जो कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, उसमें जीत हमारी होगी। उन्होंने दावा किया कि ये सरकार 2025 का साल पार नहीं कर पाएगी। ये लोगों की नहीं ईवीएम की सरकार है। चुनाव में जिन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। 2025 में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी।

हार के कारणों को रिव्यू करने के लिए बनी कमेटी के कनवीनर केसी भाटिया भी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग में लीगल तरीके से जो हमने कोर्ट में 16 याचिकाएं डाली हैं, उनको लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा मीटिंग में बातचीत में मुख्य मुद्दे, धर्म के नाम पर वोट, बंटोगे तो कटोगे, जरूरत से ज्यादा इलेक्शन में पैसा खर्च करना, ईवीएम में 99% बैटरी थे।

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

 

इससे पहले दिल्ली में 29 नवंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें हरियाणा में पार्टी की हार को लेकर भी मंथन हुआ। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया था कि आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से हमें नुकसान हुआ।

 

उन्होंने संगठन की मजबूती, अनुशासन और एकता के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा। इस मीटिंग में राहुल गांधी के साथ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य नेता​​​​ शामिल हुए थे।।

Back to top button