राष्‍ट्रीय

Haryana News : ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों के फोन प्रयोग को लेकर आया यह आदेश

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।

हरियाणा पुलिस हेडक्वार्टर ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र जारी किया गया है। प्रदेश के सभी पुलिस जिला मुख्यालयों समेत सभी विंगों को भेजे गए पत्र आदेश दिए गए है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है। इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है। वहीं ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के प्रयोग आदि से जनता के बीच पुलिस की छवि भी खराब होती है। इसको देखते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक का फैसला लिया गया है। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी युनिट प्रभारी को देंगे। वहीं, ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे।

 

पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र में ये मिले है निर्देश

 

Pahalgam Attack: शोपियां में लगाए गए पहलगाम आतंकवादी हमले के आरोपी आतंकियों के पोस्टर! 20 लाख रुपये का इनाम
Pahalgam Attack: शोपियां में लगाए गए पहलगाम आतंकवादी हमले के आरोपी आतंकियों के पोस्टर! 20 लाख रुपये का इनाम

हरियाण पुलिस के हेडक्वार्टर से प्रदेश के सभी जिलों को भेजे गए पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए है कि सभी सेवारत पुलिसकर्मी अपने मोबाइल नंबरों की जानकारी युनिट व इसके प्रभारी को देंगे। पुलिस दल के प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल फोन या कोई अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रखेंगे। जब तक की उन्हें सीनियर अधिकारी विशेष अनुमति न दे। अनुमति मिलती है तो उसकी रोजाना एंट्री होगी। सभी पुलिस थानों, चौकियों, लाइनों में ड्यूटी से पहले कर्मचारियों के फोनों को रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी। पुलिस दल का प्रभारी अपने अधीन तैनात सभी कर्मचारियों को अपना या कोई अन्य नंबर देगा। कर्मचारी इमरजेंसी पर प्रभारी की अनुमति से परिजनों को कॉल कर सकेगा।

 

ड्यूटी प्रभारी से लेने होगे आदेश

 

पुलिस कर्मचारी को अगर प्रभारी डयूटी के दौरान मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति देता है तो वह ये सुनिश्चित करेगा कि उसका प्रयोग उतना ही किया जाए जितना ड्यूटी के लिए जरूरी हो। पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह और मकसद आदि जैसी गोपनीय सूचना को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे। आधिकारिक संचार के लिए पुलिस विभाग के वायरलेस संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा। सभी यूनिट प्रभारी इन निर्देशों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। वे समय-समय पर जांच करेंगे कि उनके अधीन पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन-सोशल मीडिया पर ज्यादा समय तो नहीं बिता रहे हैं।

Tribute To Martyred Soldiers: शहीद भारतीय सैनिकों की श्रद्धांजलि! CISF ने सोशल मीडिया पर किया सम्मान
Tribute To Martyred Soldiers: शहीद भारतीय सैनिकों की श्रद्धांजलि! CISF ने सोशल मीडिया पर किया सम्मान

 

आमजन में छवि और बेहतर होगी-वत्स

 

पानीपत डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि मुख्यालय से आदेश जारी हुए हैं। जिसे तत्काल प्रभाव से सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बताने के साथ-साथ लागू कर दिया गया है। यह आदेश कुछ कैटेगरी की ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए है। इससे पुलिसकर्मी और सतर्कता व तत्परता के साथ ड्यूटी करेंगे। साथ ही आमजन में छवि और बेहतर होगी। आदेशों में स्पष्ट है कि पुलिसकर्मी को फोन रखने और न रखने के लिए किन किन बिंदुओं का ध्यान रखना होगा।

Back to top button