हरियाणा

Haryana News : छेड़छाड़ के आरोप से परेशान दो भाईयों ने दे दी अपनी जान,जानिए पूरा मामला

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत शहर में रहने वाले दो चचेरे भाईयों ने सुसाइड कर लिया है। दोनों भाईयों पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने, गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दोनों भाईयों को थाने में भी खूब पीटा गया। जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाया है। दोनों भाई घर से निकले और ताऊ देवी लाल पार्क में जाकर जहर निगल लिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार दोनों भाई बीती 8 नवंबर को इंसार बाजार स्थित सलारगंज गेट के पास मोमोज खाने गए थे। इसी दौरान महिला के साथ दोनों भाइयों की कहासुनी हो गई। कहासुनी लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई और महिला ने दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में दोनों भाइयों के साथ टॉर्चर किया गया। महिला ने दोनों चचेरे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने सहित ज्वैलरी और पैसे लेने की भी बात कही। जिस बात की टेंशन के चलते दोनों ने पानीपत के देवीलाल पार्क में जाकर जहर खा लिया जिसकी वजह से दोनों भाइयों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

शिकायकर्ता ने कहा कि दोनों मोमोज खा रहे थे। वहां एक महिला भी मोमोज खा रही थी। तभी युवक को उसके दोस्त का फोन आया उसने अपने दोस्त को गाली दे दी। महिला ने कहा कि गाली क्यों दे रहा है। उसके बाद कहासुनी हो गई। कहासुनी लड़ाई झगड़े में बदल गई। उसके बाद महिला ने पुलिस थाने में झूठी शिकायत करवा दी। महिला ने दोनों को डराया-धमकाया। जिससे आहत होकर दोनों ने जहर खा लिया।

मृतक कैफ का मरने से पहले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसने अपनी मौत का कारण बताया। उसने कहा कि महिला ने थाने में झूठी शिकायत दी। मृतक ने कहा थाने में हमारी एक भी बात नहीं सुनी। थाने में भी हमारी पिटाई की। जिससे परेशान होकर हम दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button