हरियाणा

हरियाणा : 3 विद्यार्थियों द्वारा महिला स्टाफ सदस्य पर पोर्न दिखाकर संबंध बनाने के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा

सत्य खबर, रेवाड़ी ।               

रेवाड़ी जिले में स्थित सैनिक स्कूल के 3 स्टूडेंट ने महिला कर्मचारी पर पोर्नोग्राफी दिखाने के साथ ही एक छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने को आरोप लगाए। उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन को दी। स्कूल प्रशासन ने भी बगैर देरी किए इस शिकायत को पुलिस के पास भेज दिया। पुलिस की तरफ से जब जांच की गई तो मामले में बड़ा मोड़ आ गया।

शुक्रवार को सिटी डीएसपी के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचे शिकायतकर्ता स्टूडेंट ने कहा कि मैडम उन्हें धमकाती, इसलिए उन्होंने मजाक में उसे स्कूल से निकालने के लिए इस तरह की शिकायत की थी। उन्हें मालूम नहीं था कि ये मामला पुलिस तक पहुंच जाएगा।

रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे पर गांव गोठड़ा-पाली स्थित सैनिक स्कूल के एडमिन ऑफिसर मेजर अविनाश कुमार की तरफ से 21 मार्च को रेवाड़ी के खोल थाना पुलिस को पत्र भेजा गया। अधिकारी ने लिखा स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर लगी एक महिला कर्मी (नर्सिंग सिस्टर) के खिलाफ 11वीं कक्षा में पढ़ रहे 3 कैडेट्स (छात्रों) ने एक शिकायत पत्र दिया है। स्टूडेंट ने ये भी लिखा- हमने सोचा था कि स्कूल की इंटरनल कमेटी इसकी जांच करके मैडम को स्कूल से निकाल देगी, लेकिन हमें ये मालूम नहीं था कि शिकायत बाहर पुलिस तक भी चली जाएगी। इस शिकायत में कोई सच्चाई नहीं है। हमने ये शिकायत केवल मैडम को स्कूल से निकलवाने के लिए मजाक के रूप में दी थी। मैं इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कराना चाहता।

आरोप लगाने वाले नाबालिग स्टूडेंट ने ये बयान अपने पिता और चाचा की मौजूदगी में पुलिस को दिए। एडमिन ऑफिसर मेजर अविनाश कुमार ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी। उन्होंने तुरंत इसे पुलिस को भेज दिया।

Back to top button