हरियाणा

Haryana : विनोद फोगाट को मिलेंगे 11 लाख नगद व 2 एकड़ जमीन,जानिए कौन देगा

सत्य खबर, पानीपत ।
पहलवान विनेश फोगाट को पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप से जुड़े युवकों ने 11 लाख कैश और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। युवाओं ने समालखा कस्बे के आट्‌टा गांव में विनेश की कुश्ती एकेडमी खोलने का प्रस्ताव रखा है युवकों का कहना है कि विनेश इस एकेडमी में बच्चों को शोषणमुक्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बना सकती है।

दरअसल, विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा मिलने पर डिसक्वालीफाई कर दी गई थीं। इसके खिलाफ विनेश ने खेल कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में याचिका लगाकर सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। आज विनेश की याचिका पर फैसला आ सकता है।

समालखा की पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले अजय ने बताया कि वह मूल रूप से देहरा गांव का रहने वाला है। जब से उन्होंने विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने की खबर सुनी है, तब से वे बहुत दुखी हैं। उन्होंने जंतर-मंतर पर भी विनेश का साथ दिया था।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

पेरिस ओलिंपिक में भगवान को बेशक मेडल मंजूर नहीं है, लेकिन देश विनेश के साथ है। विनेश का दिल टूट रहा है। पूरे देश को विनेश के मान-सम्मान करके इस दुख की घड़ी में उसका साथ देना चाहिए। विनेश को परेशान देखकर हमारे मन में आई कि हम किस तरह उसका साथ दे सकते हैं।

इसलिए हम सभी युवा एक हुए और विनेश के नाम 11 लाख रुपए कैश इकट्‌ठा किया। साथ एकेडमी के लिए 2 एकड़ जमीन देने का भी ऐलान किया। सरकार ने सुशील पहलवान के नाम जमीन दी थी। इसी तर्ज पर हमने जमीन देने का प्रस्ताव रखा है।

विनेश को 2 एकड़ जमीन देने वाले कुनाल ने बताया कि मुझे हाल ही में बेटी पैदा हुई है। मैं चाहता हूं कि वो भी खेल में आगे जाए, लेकिन विनेश के सारे मुद्दे देखते हुए मन बहुत डरा हुआ है। विनेश के साथ पहले जंतर-मंतर पर शोषण हुआ। वह हालातों से लड़ती हुई पेरिस ओलिंपिक तक पहुंची। यहां भी उसके साथ शोषण हुआ।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

अगर बेटियों के साथ ऐसा होता रहा, तो बेटियां आगे कैसे बढ़ेंगी?। इसलिए परिवार से सलाह कर विनेश के नाम जमीन देने का ऐलान किया है। इस जमीन पर विनेश जब भी कहेगी, एकेडमी खुलवा देंगे। उस वक्त जमीन की रजिस्ट्री भी विनेश के नाम कर देंगे। हम चाहते हैं कि विनेश अब आने वाली पीढ़ी को अपने तरीके से तैयार करे।

Back to top button