हरियाणा

Haryana Weather: हरियाणा समेत इन राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी, जानिए अपने राज्य का हाल

Weather Update: हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में अब गर्मी का एहसास होने लगा है। मार्च के महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है।

 

Weather Update: हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में अब गर्मी का एहसास होने लगा है। मार्च के महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है। दक्षिण भारत में तापमान रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ रहा है, जबकि मध्य और पूर्वी भारत में लोग लू से परेशान हैं।

उत्तर भारत के हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों पर साइक्लोन सर्कुलेशन का प्रभाव रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना

हरियाणा के हिसार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा
Haryana: हरियाणा के हिसार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, कल अग्रोहा मेडिकल कालेज में आएंगे

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दिन में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा, जिससे कोल्ड वाली फीलिंग आएगी।

इसके अतिरिक्त तमिलनाडु और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने चरम स्तर की ओर बढ़ रही है। दिन में तेज चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है। आईएमडी के मुताबिक 27 और 28 मार्च को मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है।

कब आएगा मॉनसून?

मध्य भारत के कुछ भागों में 19 मार्च से प्री मॉनसून संकेत मिल रहे हैं। इनमें बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, एमपी का पूर्वी भाग, तेलंगाना और पूर्वी भारत में प्री मॉनसून एक्टिव हो सकता है।

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी होगी पहली किस्त

19 मार्च से पहाड़ी राज्य कश्मीर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से एक बार फिर बादलों की आवाजाही शुरू होगी, जिससे हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। जम्मू-कश्मीर में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

Back to top button