Haryana : पानीपत ग्रामीण विधानसभा को दिलवाएंगे एक अलग पहचान : महीपाल ढांडा
सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने कहा कि यह तो बस एक शुरूआत है अभी तो हमें ऊंचाईयों को छुना है। पानीपत ग्रामीण को एक अलग पहचान दिलवानी है और हर वर्ग का उत्थान करना है। यह शब्द भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने रजापुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। मंगलवार को उन्होंने फरीदपुर, काबडी, रामनगर, जीतगढ़ व बार एसोसिएशन के लोगों के साथ जनसंपर्क किया। ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भाजपा सरकार में जिस प्रकार से विकास कार्य किए गए हैं। आने वाले 5 वर्षों में भी उसे समर्पण और मेहनत से किए जाएंगे। मैं हलके की जनता से वायदा करता हूं कि विकास का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा और पानीपत ग्रामीण को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के बटन पर वोट देकर भाजपा को विजयी बनाएं ताकि 8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बन सके और समान रुप से विकास कार्य करवाएं जा सके।
इस मौके पर पंजाब सिंह, अशोक, सोनू सिंगला, अमित भाटिया, सोनू सरपंच, प्रदीप चौहान, अशोक सरपंच, जोरावर, अजय पांचाल, विक्की मलिक, अनिल शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, कपिल राणा, सतीश खर्ब, अर्जुन शर्मा, मनोहर वर्मा, विनोद सिंगरोहा, डा.जोगिंद्र, आशु शर्मा व मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।