जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है होली पर्व – निशा गुप्ता
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – नरसिंह दास पब्लिक स्कूल तरावड़ी में होली पर्व को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकों और वेशभूषा में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को चार चांद लगाने का काम किया। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा बनकर अपनी प्रस्तुति दी जिससे स्कूल में तालियों की गडग़ड़ाहट गूंज उठी। स्कूल की प्रधानाचार्य डा. निशा गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि यह त्यौहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
READ THIS:- नबालिग युवती से रेप का प्रयास, शोर मचाने पर फरार हुए आरोपी
प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है। जल संरक्षण अभियान के तहत स्कूल की एम.डी. मधु गुप्ता व प्रिंसीपल निशा गुप्ता ने बच्चों को जल से होली न खेलकर बल्कि गुलाल और फूलों से होली खेलने का संदेश दिया। इस दौरान नौंवी कक्षा की छात्रा मान्या ने होली के महत्त्व पर भाषण दिया। नर्सरी कक्षा की छात्रा सेजल, आशीन, अमन, रैंसी ने राधा तथा अगम ने भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। एम.डी. मधु गुप्ता व प्रिंसीपल ने सभी को होली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।