नौकरियांहरियाणा

HSSC Update: हरियाणा सरकार ने HSSC को लिखी चिट्ठी, फटाफट करने को कहा ये काम

HSSC Update: आखिरकार हरियाणा सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग के पास ग्रुप डी के के 13657 पदों का आग्रह पत्र भेज दिया है। इनमें से 13104 पद सरकारी विभागों के कॉमन कैडर के हैं जबकि 553 पद बोर्डों, निगमों के हैं। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग इन पदों को जल्द विज्ञापित करेगा। साथ में उम्मीदवारों से विकल्प भरवाने के लिए पोर्टल जारी करेगा।

उन्होंने बताया कि ग्रुप डी का सीईटी आयोजित करने से पहले आयोग ने यह जानकारी दी थी कि ग्रुप डी के 13536 पदों पर भर्ती होगी। अब चूंकि सीईटी हो चुका है और प्रदेश सरकार ने आग्रह पत्र 26 दिसंबर, 2023 को भेज दिया है, इसलिए अब इन पदों को विज्ञापित करना जरूरी है।

अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि हालांकि सरकार ने ग्रुप डी पदों पर पहले से चयनित उम्मीदवारों की ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया है। प्रदेश सरकार जब यह प्रक्रिया पूरी कर लेगी तो ग्रुप डी के कुछ और पदों की संख्या प्रदेश सरकार आयोग को भेज सकती है। इस तरह ग्रुप डी के लगभग 15000 पदों पर भर्ती होगी।

Bihar CHO Recruitment 2025: सरकारी पदों की भरती शुरू क्या आप हैं तैयार इस बार नर्सिंग डिग्री वालों के लिए है खास मौका
Bihar CHO Recruitment 2025: सरकारी पदों की भरती शुरू क्या आप हैं तैयार इस बार नर्सिंग डिग्री वालों के लिए है खास मौका

उन्होंने बताया कि कॉमन कैडर के पदों का रिजल्ट निकलने के बाद विभागों की अलाटमेंट तो मुख्य सचिव कार्यालय करेगा जबकि बोर्डों, निगमों के लिए आयोग ही चयनित सूची जारी करेगा। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी के उम्मीदवारों से पोर्टल पर पूछा जाएगा कि क्या वे ग्रुप डी की नौकरी चाहते हैं? अगर कोई न करेगा तो उसका ग्रुप डी पद पर चयन नहीं होगा। अगर कोई हां करेगा तो पोर्टल पर पूछा जाएगा कि ग्रुप डी के किन पदों पर आप चयन नहीं चाहते हैं और किन पदों पर चयन चाहते हैं। यानी नेगेटिव पोस्ट पर क्लिक करेंगे।

इसका मतलब होगा कि अगर आप चयन जोन में हैं मगर आपने ने नेगेटिव पोस्ट पर क्लिक कर दिया है और जिन पदों पर चयन चाहते हैं, उनमे आपका नंबर नहीं आ रहा है तो आपका चयन नहीं होगा। अगर आप कोई विकल्प ही नहीं भरते हैं यानी अगर ग्रुप डी की नौकरी चाहिए या नहीं विकल्प नहीं भरते हैं तो आपका चयन हो जाएगा अगर आप मेरिट पर आते हैं। मगर यह चयन किसी भी पद के लिए हो सकता है। अगर कोई उम्मीदवार ग्रुप डी पोस्ट के विकल्प में भर देता है कि उसे यह नहीं नौकरी नहीं चाहिए और ग्रुप सी में उसका चयन नहीं होता है तो इस तरह उसकी ग्रुप डी की नौकरी भी चली जाएगी और ऐसी स्थिति तो उसका सरकारी नौकरी पर अधिकार समाप्त हो जाएगा?

अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि चूंकि सीईटी स्कोर तीन साल के लिए है और अगर ग्रुप डी के पद रिक्त रह जाते हैं और वेटिंग से उम्मीदवारों का चयन करना पड़ा तो फिर विकल्प पूछा जाएगा कि क्या वे इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं। इस तरह उसका अधिकार बना रहेगा मगर आगे के पदों के लिए। ग्रुप डी का रिजल्ट कब तक जारी कर दिया जाएगा तो अध्यक्ष ने कहा कि अभी तो यह विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

Back to top button