हरियाणा

मैं मुख्यमंत्री खट्टर को चिट्ठी लिखकर प्रार्थना करूंगा कि परिवार की हर संभव मदद करे: डॉ. सुशील गुप्ता

कुरुक्षेत्र : 

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से “इंडिया” गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता ने सोमवार को बाबैन क्षेत्र के खिड़की वीरान गांव पहुंचकर बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत होने पर परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी परिवार के साथ खड़ी और खट्टर सरकार से परिवार का आर्थिक सहायता देने की मांग करती है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि 28 साल के युवा रमन सैनी और 52 वर्ष की उसकी माँ सरोज खेत में काम करते हुए बिजली गिरने से अचानक परमात्मा में विलीन हो गए। परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और हरियाणा सरकार सुध नहीं ले रही है। रमन का दो साल का बेटा है जिसके गुर्दे में छेद बताया जा रहा है। आज मैं परिवार के दुख में शामिल होने के लिए आया हूं। उस बच्चे के पिता और चाचा के आंसू रुक नहीं रहे। क्योंकि एक पिता और पति 8 फीट की दूरी पर खड़ा अपने बच्चों का जलता हुआ देखता रहा, लेकिन बचा नहीं पाया। इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार देश के किसी भी हिस्से से नागरिक आए उनका इलाज मुफ्त करती है।रमन के बेटे के इलाज के लिए मैं हर प्रकार की मदद के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा सरकार से पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर परिवार को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि व मृतक की पत्नी सरकारी नौकरी देने की मांग करता हूं और इसके लिए मैं मुख्यमंत्री खट्टर को चिट्ठी लिखकर प्रार्थना करूंगा की परिवार की तरफ ध्यान दें।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button