हरियाणा

गुरुग्राम में बदमाशों का कहर एकेडमी में घुसकर पहलवानों को लाठी-डंडों से पीटा

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक अखाड़े में घुस कर वहां अभ्यास कर रहे पहलवानों पर जमकर कहर बरसाया। बदमाशों ने कई कुश्ती खिलाड़ियों को जमीन पर गिराकर डंडों से जमकर पीटा । जिससे राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ीयो सहित 4 अन्य पहलवानों को गंभीर चोटें आयी हैं। मार पिटाई की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पहलवानों के परिवार वाले इतने डरे हुए हैं कि अपने बच्चों के नाम तक नहीं बता रहे। उनका कहना है कि इससे उनके बच्चों को जान का खतरा हो सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के नौरंगपुर इलाके में लाठी डंडों से लैस बदमाश सुबह 6 बजे एक अखाड़े में घुस गए। यहां पर मामूली के विवाद के चलते दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला बोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश एक कार में यहां पहुंचे थे। उनमें से कई के हाथ में डंडे भी दिखाई दे रहे हैं।

पहलवानों को नीचे गिरा कर डंडों से बुरी तरह से पीटते हुए।

Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!
Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

अखाड़े में बदमाशों ने खिलाड़ियों पर हमला किया तो वहां पर भगदड़ मच गई। कुछ खिलाड़ी जहां साथियों को छुड़ाने के प्रयास में लगे दिखे, वहीं कई ऐसे भी रहे, जो वहां से भाग गए। मारपीट के दौरान 2 खिलाड़ी होल में मैट पर गिर पड़े। बदमाशों ने जमीन पर पड़े खिलाड़ियों पर जमकर डंडे बरसाए। काफी समय तक अखाड़े में भीतर बाहर काफी हंगामा रहा। पुलिस सूचना के बाद छानबीन में लगी है।

वारदात को लेकर जानकारी देते हुए अखाड़ा संचालक जगत।

वारदात को लेकर जानकारी देते हुए अखाड़ा संचालक जगत।

शिकोपुर गांव के हैं हमलावर

Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!
Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!

नवशक्ति एकेडमी संचालक जगत ने बताया कि यहां अखाड़ा सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। वह वारदात के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। उनके पास फोन आया था और जब वह मौके पर पहुंचे तो एकेडमी के कई बच्चे बुरी तरह से घायल हालत में थे। किसी का हाथ तोड़ रखा था, किसी का पैर। किसी को बेहोश किया हुआ था।

उन्होंने बताया कि 25 से 30 बदमाश शिकोपुर गांव के रहने वाले हैं। कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है। जिनका नाम पुलिस को दे दिया गया है। बाकियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों में नाबालिग पहलवान भी शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रास्ते में कुछ पहलवानों की किसी के साथ कहां सुनी हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिए हमलावरों ने अखाड़े में जाकर मारपीट की थी इसके संबंध में थाना खेड़की दौला में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना था कि हमला वालों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।

Back to top button