सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :In Gurugram, stones were hurled at a parking dispute near the world famous Sheetla Mata temple.
गुरुग्राम गांव स्थित सेक्टर पांच थाना क्षेत्र में छोटी माता मंदिर के पास एक गली में गाडी पार्किंग को लेकर दो परिवारों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो गुट मानो पहले से ही लड़ने के लिए बहाने तलाश रहे हैं। दोनों गुटों के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर गली में जमा हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से पथराव किया गया। मामला शनिवार शाम का है। इस विवाद के बाद गली में भय का माहौल बना रहा है। पथराव में गली में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। लड़ाई झगड़े की सूचना मिलते ही थाना 5 सेक्टर पुलिस मौके पर पहुंची। जब जाकर दोनों गुटों ने पुलिस में शिकायत दी। जब गली में माहौल शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम सात बजे शीतला माता मंदिर के पीछे गली में रहने वाले दो परिवार कार पार्किंग को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हुआ। जिसमे कई लोग
घायल हो गए। थोड़ी ही देर में गली में फिल्म की शूटिंग की तरह लड़ाई झगड़ा देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। मगर आशचार्य की बात यह है कि आसपास के रहने वाले निवासी भी लड़ाई झगड़े को शांत न कर कर ठहाके पैरों पर हाथ मारकर विवाद को बढ़ाने पर तुले हुए थे।
इस दौरान दोनों गुटों ने जमकर पथराव किया। पथराव से गली में खड़ी चार कारें और दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। गली में हुए इस लड़ाई झगड़े की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची सेक्टर पांच थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराया। आसपास के लोगों का कहना है कि कार पार्किंग को लेकर यहां अक्सर झगड़ा होता है। वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों को शांत कराया और आपस में भाईचारे से रहने के लिए लोगों को प्रेरित किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी कि विवाद किस बात को लेकर अधिक बड़ा था।