हरियाणा

मोटा मुनाफा कमाने के लालच में पावर ग्रिड के मैनेजर ने गंवाए 39 लाख रुपए। मामला दर्ज 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

धोखाधड़ी के मामलों में आजकल अनपढ़,किसान, छोटे व्यापारी ही नहीं पढ़े-लिखे अधिकारी और बड़े स्तर के व्यापारी भी ठगों के झांसे में फंसकर पैसे गवा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया के प्रबंधक से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर झांसा देकर करीब 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी करी है। उन्हें कैपिटल इंडिया के शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया के प्रबंधक से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर निवेश के नाम पर करीब 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी है। प्रबंधक की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बताया गया है कि सेक्टर 43 की पावरग्रिड टाउनशिप निवासी वेंकटेश गोरली मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं और कम्पनी में प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उनके व्हाट्सएप पर एक कंपनी की तरफ से मैसेज आया जिसमें कि

कैपिटल इंडिया के शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। जब बातचीत शुरू हुई तब साइबर ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद उनसे शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लाखों रुपए जमा करा लिए। उन्हें ऑनलाइन एप पर बड़ा मुनाफा दिखाया गया।

वहीं उन्होंने करीब 13 लाख रुपये शुरुआत में जमा किए थे। मुनाफा होने के बाद रुपए निकालने के लिए जब उन्होंने कोशिश की, तब उनसे सिक्योरिटी मनी के रूप में रुपए मांगे गए। कई बार में उनसे 38 लाख 87 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। जब उन्होंने पैसे वापस निकालने का प्रयास किया तो पैसे वापस अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए जिससे उनको एहसास हो गया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button