हरियाणा

गुरुग्राम के गांव दमदमा में गर्म पानी की बाल्टी में गिरकर मासूम की मौत, छाया मातम

 सत्य  ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में सोहना कस्बे के अंतर्गत आने वाले गांव दमदमा की ढाणी में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां घर में खेलते समय गर्म पानी की बाल्टी में गिरकर ढाई साल के एक मासूम की मौत हो गई। बच्चे को बचाने की हर संभव कोशिश की गई। बच्चे को इलाज के लिए दिल्ली सफदरजंग लेकर गए। लेकिन इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई। इस मासूम की दर्दनाक मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चे की मां कपड़े धोने व घर के अन्य काम के लिए बाल्टी में पानी गर्म कर रही थी। इस दौरान वहां पर बंदर आ गए। जब वह बंदरों को भगाने के लिए बाहर गई तो इस दौरान ढाई साल का मासूम गोरिश बाल्टी के समीपे खेल रहा था। खेलते खेलते वह गर्म पानी से भरी बाल्टी के पास गया। बाल्टी के सहारे खड़े होते हुए बाल्टी में गिर गया। उबलते पानी से मासूम तड़पने लगा व चीखें मारने लगा।

 

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इस दौरान घर के लोग इकट्ठा हो गए बुरी तरह से झुलसे मासूम को पहले सोहना लाया गया व उसके बाद गुड़गांव भर्ती कराया गया। लेकिन हालात को भांपते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना था कि गर्म पानी में गिरने से बच्चा पूरी तरह झुलस गया था। जिसकी गिलास के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Back to top button