जाखल स्टेशन पर नही हैं प्लेट फार्म पर शैड की सुविधा यात्री व वैणडर कर्मी होते है भारी परेशान
सत्यखबर जाखल (दीपक कुमार) – जाखल जंकॅशन एक महत्व पूर्ण स्टेशन है जहा से चारो तरफ लुधियाना बठिण्डा ,दिल्ली ,हिसार,वीकानेर आदि की तरफ गाडियो की आवागमन होता है हजारो यात्री यहा से अपने गन्तव्य की ओर जाने के लिये गाडिया बदलते व पकडते है हर रोज दैनिक यात्री सैकंडो की सख्या मे दिन रात आना जाना करते है वैसे भी पंजाब व हरियाणा के सेकडो गांवो के लोगो का आने जाने का मुख्य सेटशन है परन्तु फिर भी धरातल पर इसका स्वरुप सुविधा के मामले मे शून्य है जैसे प्लेट फार्म नं०1पर सभी दिल्ली की तरफ से आने वाली व हिसार रिवाड़ी व अन्य वडे वडे अन्य राज्यो से आने वाली ट्रैने रूकती है परन्तु फिर भी बरसात मे रुकने पर ट्रैन यात्रीयो को बचने के लिये कोई शैड या अन्य साधन नही है
वही स्टैशन पर खान पान सेवा कें वैण्डरों और उनकी ट्राली व सामान रखने का ब बरसात मे वचने के लिये कोई शैड सुविधा नाम मात्र है गाडी के समय वे बरसात मे इधर उधर शरण लेते दिखाई पडते है यही हाल सभी यात्रीयो का होता है साथ मे व तेज धूप में कोई शैड सुविधा नही होने से सभी सीढीयों के पुल नीचे या फिर पैदल गामी पुल के बने छतो के निचे शरण लेने पर मजबूर होते ह यह समस्या काफी बर्षों पुरानी है परन्तु समस्या ज्यो कि त्यो है
रेल वैण्डर कर्मी जो खान पान के सामान को यात्रीयो को गाड़ी समय उपब्ध करवाते है का कहना है कि बरसात ओर धूप मे उन्हे शैड सुविधा कम होने के कारण उन्हे पुल व अन्य विकल्प का सहारा लेना पडता है और उन्हे वरसात व तेज धूप मे दोनो समय काफी आर्थिक हानि उठानी पडती है वैण्डर कर्मी राजेश कुमार रजत कुमार,गागी राम,सुरेश, धमेन्द्र रिकुं,राज कुमा, लखमी राम,जोनी शर्मा जयसिह रमेश कुमार आदि
यात्री व दैनिक यात्री संघ दर्शन कुमार राजेश सिगला शिव कुमार शिवराम मंगत वर्मा सुखविन्द्र सिह प्रीतम सिह व अन्य दैनिक यात्री यो का कहना है कि उन्हे बरसात के समय शैड की सुविधा अति आवशक है वाकि सबसोन्दर्य करण व पार्क आदि मुख्य सुविधा न होकर शैड आदि यात्रीयो के सामान व उन्हे अति जरूरी है तेज धूप व वरसात मे यह बर्षो पुरानी समस्या हो चकी है परन्तु रेल प्रशासन मोन धारे हुये है
कया कहना है सटेशन अधियक्षक का प्रितम नोनीवाल ने बताया कि इस समस्या को हमने उच्च अधिकारीयों को प्रस्ताव भेजा हुआ है जल्द ही इस समस्या का निवारण होगा।