प्रेस नोट
नई दिल्ली/चण्डीगढ/फरीदाबाद।
दिनांक 10 अगस्त 2023
Jio company is causing loss of crores of rupees to the government without permission – MLA Neeraj Sharma
एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि कल देर रात वह चण्डीगढ से वापिस फरीदाबाद लोट रहे थे तो उनको वार्ड-6 के निवासी द्धारा अवगत कराया गया कि कुछ लोग नई बनी सडक को तौड रहे है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वापिसी में मौके पर पहुंचे तो देखा कि हैमर मशीन से नई बनी सडक को तोडा जा रहा है और जब सडक को तोडने वाले व्यक्ति से पूछा कि आप किसके कहने पर तोड रहे हो तो उनके द्धारा जी.ओ कम्पनी का नाम बताया गया। जिसको लेकर विधायक नीरज शर्मा ने सम्बन्धित चौकी में इसकी सूचना दी और मौके पर काम को बंद करवाकर आंए।
also read: बड़ी खबर: हरियाणा के नूह में पुलिस और दंगाइयों के बीच मुठभेड़
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि सुबह इस बाबत नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों को इसकी सूचना दी है लेकिन दुख कि बात है कि अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई है। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि जब नगर निगम द्धारा अनुमति जारी कि जाती है तो सिर्फ सडक को काटने की अनुमति दी जाती है ना कि तोडने की और अनुमति देने से पहले जिस जगह काम होना है वहंा का एस्टीमेंट तैयार किया जाता है और जितना नुकसान होना है उसके पैसे कम्पनी से जमा करवाए जाते है। लेकिन जी.ओ कम्पनी वाले बिना पैसा जमा करवाए तथा बिना अनुमति के रात को चोरो की तरह काम कर रहे थे।
विधायक नीरज शर्मा ने लोगो से अपील कि अगर कही ऐसे सडक को तौडा जा रहा हो तो सबसे पहले उससे अनुमति चैक करे और अगर अनुमति ना हो तो 112 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाए।
Jio company is causing loss of crores of rupees to the government without permission – MLA Neeraj Sharma