ताजा समाचारनौकरियांहरियाणा

Jobs 2025 : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 6 विभागों में 29,463 पदों पर निकली भर्ती

Weekly Jobs Bulletin: देश के नौजवान युवा सरकारी नौकरी की चाह में लगातार तैयारी में जुटे हुए है। इसी बीच इन सभी युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है।

Weekly Jobs Bulletin: देश के नौजवान युवा सरकारी नौकरी की चाह में लगातार तैयारी में जुटे हुए है। इसी बीच इन सभी युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। इच्छुक व योग्य युवाओं के लिए इस सप्ताह लगभग 6 विभागों में बंपर नौकरियां निकली हैं। इन विभागों में नौकरी पाने के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों आवेदन कर सकेंगे।

इन भर्तियों के लिए आप इस सप्ताह आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के माध्यम से कुल 29,463 पद भरे जाएंगे। सभी भर्तियों का विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।

हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के 2424 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती
IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए 1 मार्च, 2025 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2025 है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 650 पदों को भरा जाएगा।

भारतीय डाक विभाग में 10वीं पास के लिए शानदार मौका
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के तहत 23 सर्किलों में कुल 21,413 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. पर जाकर 3 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

सीआईएसएफ में कांस्टेबल-ड्राइवर पदों के लिए भर्ती
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल, ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (https://cisfrectt.cisf.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2025 (रात 11:59 तक) है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1124 पदों को भरना है।

CISF में निकली भर्ती
वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने वर्ष 2025 के लिए 1161 कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार (cisfrectt.cisf.gov.in) पर जाकर आवेदव सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च, 2025 से शुरू होगी और 3 अप्रैल 2025 तक खुली रहेगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1161 पदों को भरना है।

यूनियन बैंक में 2691 पदों पर भर्ती
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन विंडो खुली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (unionbankofindia.co.in) पर जाकर 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 2,691 रिक्तियों को भरना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button