हरियाणा

Jyoti Malhotra: जासूस ज्योति के साथ पाकिस्तान के सफर पर निकली थी पुरी की ये युवती! ज्योति के इशारे पर खेला गया बड़ा खेल

हरियाणा की यूट्यूबर Jyoti Malhotra को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और अब पुलिस लगातार उन लोगों से पूछताछ कर रही है जो उसके संपर्क में थे। ओडिशा के पुरी में यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की गई जो ज्योति की दोस्त बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका भी पाकिस्तान जा चुकी हैं और अब ओडिशा पुलिस उनके और ज्योति के संबंधों की जांच कर रही है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के एक युवक जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से जुड़ा है उससे भी पूछताछ हुई जिसे बारह घंटे बाद छोड़ा गया।

विदेशी दौरे और आलीशान जिंदगी पर उठे सवाल

हिसार एसएसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर जो वीडियो हैं वे उसकी हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल दिखाते हैं। वीडियो में वह विदेशों में महंगे होटलों में रुकती नजर आती है और फर्स्ट क्लास में सफर करती है। उसकी कमाई के मुकाबले उसके खर्चे काफी ज्यादा नजर आते हैं जिससे शक गहराया है कि उसकी फंडिंग किसी और स्रोत से हो रही थी।

Jyoti Malhotra: जासूस ज्योति के साथ पाकिस्तान के सफर पर निकली थी पुरी की ये युवती! ज्योति के इशारे पर खेला गया बड़ा खेल

YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब YouTuber पर होगी अगली बड़ी चोट
YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब YouTuber पर होगी अगली बड़ी चोट

पाकिस्तान से रिश्ते और इफ्तार पार्टी का वीडियो

ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध सामने आए हैं। उसने पाकिस्तान की एंबेसी में आयोजित इफ्तार पार्टी में भी हिस्सा लिया था और उसका वीडियो यूट्यूब चैनल पर डाला था। उसी वीडियो में वह एक पाकिस्तानी नागरिक डेनिश और उसकी पत्नी से बात करती नजर आती है जिसे भारत ने जासूसी के आरोप में 13 मई को पाकिस्तान भेजा था। ज्योति के पाकिस्तान और चीन दौरे भी शक के घेरे में हैं और उसकी इन यात्राओं की गहराई से जांच की जा रही है।

मोबाइल फॉरेंसिक और सेना की जांच में जुड़ा वृंदावन

ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच की जा रही है और बैंक लेनदेन की जानकारी भी जुटाई जा रही है। सेना की पुलिस वृंदावन तक पहुंच चुकी है क्योंकि वहां ज्योति एक युवक के संपर्क में थी। अब उस युवक की जानकारी जुटाई जा रही है और उसका नंबर पुलिस को सौंपा गया है। कई अन्य मोबाइल फोन की भी तलाशी की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि ज्योति ने पाकिस्तान के साथ कौन सी जानकारी साझा की।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर पाकिस्तानी नजर

एसएसपी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को पहले से ही सूचना थी कि पाकिस्तानी एजेंसियां भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने एजेंडे के लिए जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। ज्योति भी इसी मकसद से उनके जाल में फंसी और उनके संपर्क में रही। पुलिस को अब पता चला है कि कुछ अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी उससे संपर्क में थे और उनकी भी जांच शुरू हो गई है। पुरी एसपी ने बताया कि ज्योति 2024 में पुरी आई थी और वहीं उसकी दोस्ती प्रियंका से हुई।

Haryana News: 17 साल की उम्र में बना पाकिस्तान का जासूस! आईएसआई के ट्रेनिंग कैंप तक कैसे पहुंचा नोमान?
Haryana News: 17 साल की उम्र में बना पाकिस्तान का जासूस! आईएसआई के ट्रेनिंग कैंप तक कैसे पहुंचा नोमान?

Back to top button