सत्य खबर,मुंबई।’Kanguva’ earns more money than budget on the basis of teaser.
सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगूवा’ का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर जारी किया गया। मेकर्स ने इसे ‘कंगुवा झलक’ नाम दिया है। फिल्म के इस वीडियो में सूर्या का खतरनाक लुक देखने को मिला. इसमें वह योद्धा की भूमिका में जवानों का नेतृत्व कर रहे हैं. फिल्म का टीजर हॉलीवुड फिल्म ‘300 A.D’ के वॉर सीन की याद दिलाता है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आपके दिल की धड़कन बढ़ा देता है. कुल मिलाकर 2 मिनट से ज्यादा लंबे इस वीडियो में फैन्स को बेसब्र कर दिया गया है. लोग सूर्या के लुक और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस बीच फिल्म के बजट और इसके सैटेलाइट्स और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को लेकर नए अपडेट आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या की ‘कांगुवा’ (कांगुवा डिजिटल राइट्स) ने इस झलक के दम पर बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि इसने 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने ‘कंगुवा’ के राइट्स 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। आपको बता दें, प्राइम वीडियो ने सिर्फ दक्षिण भारतीय भाषा के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं। प्राइम वीडियो के पास हिंदी और अन्य भाषाओं के अधिकार नहीं हैं। ‘कंगुवा’ हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ समेत दुनिया की 10 भाषाओं में रिलीज होगी।
इसके अलावा फिल्म के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स पेन स्टूडियोज ने 100 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. यानी फिल्म के हिंदी वर्जन को रिलीज करने की जिम्मेदारी PEN इंडिया उठाएगी. पेन स्टूडियोज ने ‘सीता रामम’, ‘आरआरआर’, ‘पीएस 1-2’ और ‘विक्रम’ जैसी फिल्मों के थिएटर राइट्स खरीदे थे।
Also Read:पीएम मोदी ने ‘INDIA’ गठबंधन की ईस्ट इंडिया से की तुलना